Main Slideखेल
दूसरे टेस्ट में अश्विन ने जड़ा शतक, इंग्लैंड को जीत के लिए चाहिए 482 रन
नई दिल्ली। चेन्नई में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया के खिलाड़ी आर. अश्विन ने शानदार प्रदर्शन किया है। पहली पारी में पांच विकेट लेने बाद अब उन्होंने बल्ले से जौहर दिखाया है। मैच के तीसरे दिन अश्विन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा।
उन्होंने 133 गेंदो में करियर का पांचवा शतक जड़ दिया। भारत का आखिरी विकेट अश्विन के रूप में गिरा। उन्होंने 146 गेंद खेलकर 106 रन बनाए। भारत ने दूसरी पारी में 286 रन बनाए। इंग्लैंड को अब जीत के लिए 482 रन बनाने हैं।
अश्विन के अलावा टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने 61 रनों की पारी खेली। भारत अब तक 471 रनों की लीड ले चुका है। बता दें कि अभी दूसरे टेस्ट में अभी 2 दिन बचे हैं। ऐसे में इंग्लैंड के सामने मैच बचाने की बड़ी चुनौती है।