Main Slideअन्तर्राष्ट्रीय

अमेरिका : बाइडन का बड़ा फैसला, अब नहीं मिलेगी सज़ा-ए-मौत

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने मौत की सजा देने का प्रावधान खत्म करने की कवायद शुरू कर दी है। बता दें कि नवंबर में प्रेसिडेंशियल इलेक्शन जीतने के बाद बाइडन ने इस कानून को खत्म करने की घोषणा की थी।

बाइडन प्रशासन के अधिकारियों का कहना है कि राष्ट्रपति आगे किसी को मिली मृत्युदंड की सजा पर अमल करने से न्याय विभाग को रोकने से पहले सभी कानूनी पहलुओं को लेकर आश्वस्त होना चाहते हैं। यदि बाइडन ऐसा करने में सफल रहते हैं तो यह संघीय सरकार की तरफ से महामारी के दौरान मृत्युदंड दिए जाने के अभूतपूर्व अभियान का अंत होगा।

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन पास्की ने भी अभी इस मुद्दे पर कोई बात करन से मना कर दिया है। वहीं जिन अधिकारियों के साथ बिडेन कुछ समय से लगातार चर्चा कर रहे हैं वह भी सरकार के साथ मीटिंग के बाद मीडिया वालों से कोई बात नहीं करते नजर आए। राष्ट्रपति बिडेन अपने इस निर्णय को सफल बनाने के लिए भरसक प्रयास कर रहे हैं।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close