राष्ट्रीयMain Slideराजनीतिव्यापार
खेती किसानी के लिए बजट 2021 में खुला बड़ा पिटारा
बजट 2021 में किसानों के कर्ज के लिए 16.5 लाख करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करते हुए कहा कि, 2022 तक किसानों की आय दोगुनी होगी। गेहूं उगाने वाले किसानों की संख्या मे्ं इजाफा हुआ है। गेहूं की एमएसपी डेढ़ गुना की गई है।
खेती किसानी के लिए बजट के दौरान कही गईं प्रमुख बाते—
– 7 साल में किसानों से दोगुने से ज्यादा धान खरीदा गया है
– अन्नदाताओं को उनकी फसल के लिए एमएसपी से डेढ़ गुना ज्यादा कीमत दी जाएगी
– किसानों को 75 हजार करोड़ रुपये दिए गए है
– वित्त मंत्री ने कहा किसानों के भुगतान में तेजी आई है
– जल जीवन पर 2.87 लाख करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे
– दाल की खरीदारी में 40 गुना इजाफा हुआ है