Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेशस्वास्थ्य
यूपी : 22,000 से अधिक स्वास्थ्य कर्मियों को लगी वैक्सीन की पहली डोज़
यूपी में पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 379 नए मामले सामने आए हैं। अब तक कुल 5,79,693 लोग कोविड-19 से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं।
प्रदेश में कल एक दिन में कुल 1,10,403 सैम्पल की जांच की गई। प्रदेश में अब तक कुल 2,63,25,197 सैम्पल की जांच की गई है।
प्रदेश में 65,568 कोविड हेल्प डेस्क कार्यरत हैं, इनके माध्यम से अब तक 12,17,880 संक्रमित लोगों की पहचान की गई है।प्रदेश में कुल 317 स्थानों पर वैक्सीनेशन का कार्य किया जा रहा है, जिसमें 22,000 से अधिक डॉक्टर/स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन की प्रथम डोज लगाई गई तथा शेष स्वास्थ्य कर्मियों को 22 जनवरी को वैक्सीन लगाई जाएगी।