Realme ने लॉन्च किया सबसे सस्ता 5G फोन Realme V15
Realme ने 5G मोबाइल सेगमेंट में जोरदार वापसी की है। Realme V15 5G को आज चीन में लॉन्च कर दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 50W फास्ट चार्जिंग फीचर है जो इसे दूसरे फ़ोन से खास बनाता है।
इस स्मार्टफोन को बहुत अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। फ़ोन को खरीदने के लिए अभी तक 4.5 लाख से ज्यादा लोग प्री रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। रियलमी ने अपने 5जी मोबाइल Realme V15 5G को काफी सारी खूबियों के साथ लॉन्च किया है। Realme ने V15 की कीमत को भी बहुत किफायती रखा है।
Realme V15 5G के फीचर्स –
– इस स्मार्टफोन में 6.4 इंच का Super AMOLED डिस्प्ले लगा है, जो कि डस्ट और वॉटरप्रूफ है।
– रियलमी ने इस फोन को MediaTek Dimensity 800U प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया है।
– रियलमी वी15 में 64 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका सेकेंडरी कैमरा 8 मेगापिक्सल वाइड एंगल और तीसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस के साथ है।
– रियलमी के इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है, जो कि 4K विडियो रिकॉर्डिंग फीचर्स से लैस है।
– रियलमी वी15 5जी में 4,310mAh की बैटरी लगी है, जो फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ है।