खराब विकेटकिपींग के कारण ऑस्ट्रेलिया तीसरे टेस्ट में मजबूत स्थिति में
ऑस्ट्रेलिया से तीसरे टेस्ट मैच में भारत की तरफ से खराब विकेटकिपींग की गई। सिडनी क्रिकेट ग्राउण्ड में भारतीय टीम के विकेटकीपर ऋषभ पंत ने एक ही बल्लेबाज का कैच दो बार छोड़ दिया।
हिसाब बराबर : मेलबर्न टेस्ट में भारत को आस्ट्रेलिया पर मिली 08 विकेट से जीत
पंत ने अपना पहला मैच खेल रहे आस्ट्रेलियाई ओपनर विल पुकोव्स्की का कैच तीन ओवरों के दौरान दो बार छोड़ा, जिसके कारण वह 62 रनों का अच्छा स्कोर बनाने में सफल रहे और अपने पर्दापण मैच में ही अर्धशतक ठोक दिया।
पहली बार ऋषभ ने कैच आर अश्विन की गेंद पर छोड़ा जब वह 26 रनों पर खेल रहें थे। कुछ ओवर की अंतराल के बाद मोहम्मद सिराज की गेंद पर दूसरा कैच टपकाया जब वह 32 के स्कोर पर खेल रहे थे। बता दें कि, महेंद्र सिंह धोनी के टेस्ट क्रिकेट से सन्यास के बाद ऋधिमान साहा चयनर्कताओं की पहली पसंद रहें।इस सीरीज में साहा केवल पहला टेस्ट मैच खेल पाए। पंत ने पिछले ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर अच्छा प्रर्दशन किया था।