डिएक्टिवेट होने के बाद फिर से एक्टिव हुआ कोहली का इंस्टाग्राम अकाउंट, फैंस ने ली राहत की सांस

मुंबई। सोशल मीडिया पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब खबर सामने आई कि क्रिकेट स्टार विराट कोहली का इंस्टाग्राम अकाउंट डिएक्टिवेट हो गया है। कुछ समय के लिए फैंस को ऐसा लगा कि उनका पसंदीदा खिलाड़ी डिजिटल दुनिया से गायब हो गया है। हालांकि अब राहत की बात यह है कि कोहली का अकाउंट दोबारा सक्रिय हो चुका है और तमाम अटकलों पर फिलहाल विराम लग गया है।
गुरुवार देर रात जैसे ही कोहली का इंस्टाग्राम प्रोफाइल दिखाई देना बंद हुआ, सोशल मीडिया पर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया। कोई इसे उनके संभावित संन्यास से जोड़ रहा था तो कोई मान रहा था कि उन्होंने सोशल मीडिया से दूरी बनाने का फैसला कर लिया है। चिंतित फैंस उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा के इंस्टाग्राम अकाउंट पर जाकर भी सवाल पूछते नजर आए।
अकाउंट के अचानक बंद होने के बाद यह सवाल लगातार उठता रहा कि यह कोहली का निजी फैसला था या फिर किसी तकनीकी समस्या का नतीजा। शुक्रवार सुबह उनका अकाउंट फिर से एक्टिव हो गया, जिससे फैंस ने राहत की सांस ली। हालांकि, इस पूरे मामले पर अब तक विराट कोहली या उनकी मैनेजमेंट टीम की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
दिलचस्प बात यह है कि जिस समय विराट कोहली का अकाउंट डिएक्टिवेट बताया जा रहा था, उसी दौरान उनके भाई विकास कोहली का इंस्टाग्राम अकाउंट भी बंद नजर आया। विकास का अकाउंट अभी तक सक्रिय नहीं हुआ है, जिससे तकनीकी गड़बड़ी की आशंका और मजबूत होती है।
विराट कोहली के इंस्टाग्राम पर 274 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं और यह प्लेटफॉर्म उनकी ब्रांड वैल्यू और कमाई का बड़ा जरिया भी है। ऐसे में उनका खुद से अकाउंट डिएक्टिवेट करना बेहद असंभव सा लगता है। कारण चाहे जो भी रहा हो, अकाउंट के वापस आने से फैंस के चेहरे पर मुस्कान जरूर लौट आई है।







