Main Slideमनोरंजन

‘बॉर्डर 2’ ने सातवें दिन कमाए 11.25 करोड़, कुल कलेक्शन 224 करोड़ पार

मुंबई। सनी देओल की हालिया फिल्म ‘बॉर्डर 2’ बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। रिलीज के सात दिन पूरे होने के साथ ही फिल्म ने दर्शकों का ध्यान खींचा और सिनेमाघरों में अच्छी उपस्थिति दर्ज की। वीकेंड और छुट्टियों के दौरान फिल्म ने जोरदार कमाई की, जबकि वर्किंग डेज में इसके कलेक्शन में थोड़ी मंदी देखी गई। इसके बावजूद, फिल्म ने अब तक 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है।

रिलीज के 7वें दिन फिल्म ने कितनी कमाई की?

सनी देओल के अलावा वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी स्टारर यह वॉर ड्रामा दर्शकों को खूब भा रहा है। सोशल मीडिया पर फिल्म की तारीफें हो रही हैं और थिएटर्स में भी दर्शकों की अच्छी संख्या देखी जा रही है। गणतंत्र दिवस की छुट्टियों के बाद वर्किंग डेज में फिल्म के कलेक्शन में गिरावट आई, लेकिन अब भी यह डबल डिजिट में ही कमाई कर रही है।

फिल्म ने ओपनिंग पर 30 करोड़ की कमाई की थी और पहले चार दिन में कुल 180 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था। पांचवें दिन 20 करोड़ का कारोबार दर्ज हुआ, जबकि छठे दिन कमाई 13 करोड़ रह गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिलीज के सातवें दिन यानी गुरुवार को ‘बॉर्डर 2’ ने 11.25 करोड़ का कलेक्शन किया। इस तरह, सात दिनों में फिल्म की कुल कमाई अब 224.25 करोड़ रुपये हो गई है।

हिट या फ्लॉप?

‘बॉर्डर 2’ ने रिलीज के सात दिनों में लगभग 225 करोड़ का कारोबार किया है। फिल्म का बजट करीब 275 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। इसका मतलब है कि फिल्म अपनी लागत को कवर करने से अब लगभग 50 करोड़ दूर है। उम्मीद जताई जा रही है कि दूसरे वीकेंड तक यह आंकड़ा पार कर लेगी। हिट फिल्म का टैग पाने के लिए इसे लागत का 120–140% कमाना जरूरी है, यानी कुल कमाई 300 करोड़ रुपये से अधिक होनी चाहिए।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close