महिला कमांडो काजल की पति ने सिर में डंबल मारकर ले ली जान, गिरफ्तार

नई दिल्ली। दिल्ली में घरेलू हिंसा का एक गंभीर मामला सामने आया है, जिसमें दिल्ली पुलिस की SWAT टीम में तैनात महिला कमांडो काजल की इलाज के दौरान मौत हो गई। आरोप है कि उनके पति अंकुर ने उन पर जानलेवा हमला किया था। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
पैसों को लेकर बढ़ा विवाद
मृतका के भाई साहिल ने बताया कि काजल और उसके पति के बीच लंबे समय से पैसों को लेकर तनाव चल रहा था। साहिल के अनुसार, जब काजल इस बारे में उससे बात कर रही थी, उसी दौरान उसके पति ने गुस्से में आकर उस पर हमला कर दिया। परिजनों का आरोप है कि ससुराल पक्ष की ओर से दहेज की मांग को लेकर भी काजल को लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था।
सिर में आई गंभीर चोट
दिल्ली पुलिस के अनुसार, घटना 22 जनवरी की रात करीब 10 बजे की है। घर में किसी बात को लेकर हुए विवाद के दौरान काजल पर उनके पति ने हमला किया, जिससे उनके सिर में गंभीर चोटें आईं। परिजन दावा कर रहे हैं कि हमले में डंबल का इस्तेमाल किया गया।
अस्पताल में इलाज के दौरान मौत
हमले के बाद आरोपी पति ने काजल को पश्चिमी दिल्ली के मोहन गार्डन स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। हालत बेहद नाजुक होने के कारण उन्हें लगातार इलाज दिया जा रहा था, लेकिन 27 जनवरी को उन्होंने दम तोड़ दिया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है और दहेज व घरेलू हिंसा से जुड़े सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए कार्रवाई की जा रही है।







