टी20 सीरीज में टीम इंडिया का दबदबा, न्यूजीलैंड ने चौथे मैच से पहले दो खिलाड़ियों को रिलीज किया

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में टीम इंडिया ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। पहले तीन मैचों में भारत ने लगातार जीत दर्ज की है। सीरीज के बचे हुए दो मैच 28 जनवरी को विशाखापत्तनम और 31 जनवरी को तिरुवनंतपुरम में खेले जाएंगे।
न्यूजीलैंड ने चौथे टी20 मैच से पहले अपने स्क्वॉड में बदलाव किया है। तेज गेंदबाज क्रिस्टियन क्लार्क और बल्लेबाज टिम रॉबिन्सन को टीम से रिलीज कर दिया गया है। न्यूजीलैंड क्रिकेट ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी। अब जिमी नीशम, लॉकी फर्ग्यूसन और टिम सीफर्ट टीम के कैंप का हिस्सा होंगे। फिन एलन 27 जनवरी को तिरुवनंतपुरम में टीम से जुड़ेंगे, जिन्होंने हाल ही में बिग बैश लीग में पर्थ स्कॉर्चर्स के लिए शानदार प्रदर्शन किया।
क्रिस्टियन क्लार्क ने 21 जनवरी को नागपुर में भारत के खिलाफ T20 डेब्यू किया था और पहले मैच में 4 ओवर में 40 रन देकर एक विकेट लिया। टिम रॉबिन्सन ने पहले मैच में 15 गेंदों पर 21 रन बनाए। तीसरे मैच तक टीम में खेलते हुए इन दोनों खिलाड़ियों को अब बाहर किया गया। टी20 सीरीज में टीम इंडिया का दबदबा रहा है। गुवाहाटी में खेले गए तीसरे मैच में भारत ने 154 रन का टारगेट केवल 10 ओवर में हासिल कर लिया था। अब बचे हुए दो मैचों में भी टीम इंडिया इसी प्रदर्शन को बरकरार रखना चाहेगी, जबकि न्यूजीलैंड अंतिम दो मैचों में वापसी की कोशिश करेगा।







