Main Slideअन्तर्राष्ट्रीयव्यापार

पीएम मोदी ने कहा भारत-ईयू फ्री ट्रेड डील है ‘मदर ऑफ ऑल डील्स’, मैन्युफैक्चरिंग और सर्विस सेक्टर को मिलेगा बड़ा लाभ

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि 26 जनवरी को यूरोपियन यूनियन और भारत के बीच एक बड़ा समझौता हुआ, जिसे लोग सभी डील्स की जननी कह रहे हैं। यह समझौता भारत और यूरोप के लोगों के लिए बड़े अवसर लेकर आएगा और दुनिया की दो बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच साझेदारी का बेहतरीन उदाहरण है। प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि यह समझौता ग्लोबल GDP का 25 प्रतिशत और ग्लोबल ट्रेड का लगभग एक-तिहाई हिस्सा दर्शाता है।

प्रधानमंत्री मोदी ने भारत एनर्जी वीक 2026 के उद्घाटन समारोह में कहा कि लंबित भारत-ईयू व्यापार समझौते को दुनिया भर में पहले ही “मदर ऑफ ऑल डील्स” के रूप में सराहा जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह डील भारत के 140 करोड़ लोगों और यूरोप के करोड़ों लोगों के लिए नए अवसर लेकर आई है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि इस समझौते से मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर को बहुत बड़ा बढ़ावा मिलेगा और सर्विस सेक्टर का विस्तार भी होगा। फ्री ट्रेड एग्रीमेंट भारत में निवेश के प्रति निवेशकों और व्यवसायियों का आत्मविश्वास बढ़ाएगा। पीएम मोदी ने ऊर्जा, टेक्नोलॉजी और व्यापार में बढ़ते सहयोग और संभावनाओं पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि यह समझौता दोनों पक्षों के लिए सकारात्मक आर्थिक प्रभाव और मजबूत रणनीतिक साझेदारी का मार्ग खोल सकता है।

प्रधानमंत्री ने टेक्सटाइल, जेम्स एंड ज्वेलरी, लेदर और शूज सहित अन्य सेक्टर के उद्यमियों को बधाई देते हुए कहा कि यह डील उनके लिए सहायक सिद्ध होगी। उन्होंने कहा कि यह फ्री ट्रेड एग्रीमेंट भारत पर वैश्विक निवेशकों और व्यवसायों का विश्वास और मजबूत करेगा। भारत आज हर सेक्टर में ग्लोबल पार्टनरशिप पर फोकस कर रहा है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close