बॉक्स ऑफिस पर ‘बॉर्डर 2’ का तूफान, शुरुआती दिनों में ही ‘धुरंधर’ को छोड़ा पीछे

बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों जो तस्वीर सामने आ रही है, उसने ट्रेड एक्सपर्ट्स के साथ-साथ दर्शकों को भी चौंका दिया है। जिस मुकाबले की किसी ने पहले कल्पना नहीं की थी, वह अब पूरी मजबूती से देखने को मिल रहा है। जिस फिल्म ‘धुरंधर’ की रिकॉर्डतोड़ रफ्तार को अजेय माना जा रहा था, उसे रिलीज के शुरुआती दिनों में ही सनी देओल की वॉर ड्रामा फिल्म ‘बॉर्डर 2’ ने कड़ी चुनौती दे दी है। महज चार दिनों में ही ‘बॉर्डर 2’ ने आदित्य धर की स्पाई थ्रिलर को कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया है। फिल्म की रफ्तार ऐसी है कि पांच दिनों में ही इसके बजट की पूरी भरपाई होने की उम्मीद जताई जा रही है।
रिकॉर्ड कमाई की ओर बढ़ती ‘बॉर्डर 2’
‘बॉर्डर 2’ इस समय बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन कर रही है। सिनेमाघरों में दर्शकों की भारी भीड़, सीटियां और तालियां इस बात का साफ संकेत हैं कि फिल्म को शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। वर्ड-ऑफ-माउथ लगातार मजबूत हो रहा है, खासकर सेकेंड और थर्ड टियर शहरों में फिल्म की डिमांड तेजी से बढ़ी है। कई जगहों पर शो हाउसफुल चल रहे हैं और दर्शक लंबी कतारों में फिल्म देखने पहुंच रहे हैं।
पहले वीकेंड में किया धमाकेदार प्रदर्शन
रिलीज के साथ ही ‘बॉर्डर 2’ ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर जोरदार आगाज किया। शुक्रवार को फिल्म ने ₹30 करोड़ नेट की ओपनिंग की। शनिवार को कमाई बढ़कर ₹36.5 करोड़ तक पहुंच गई, जो मजबूत वर्ड-ऑफ-माउथ का संकेत था। रविवार को फिल्म की कमाई में करीब 50 प्रतिशत की उछाल देखने को मिली और इसने ₹54.5 करोड़ का कलेक्शन किया। Sacnilk के आंकड़ों के अनुसार, पहले वीकेंड के अंत तक फिल्म ने भारत में ₹121 करोड़ नेट की कमाई कर ली थी।
चौथे दिन भी नहीं थमी रफ्तार
फिल्म को लॉन्ग वीकेंड और गणतंत्र दिवस की छुट्टी का भी पूरा फायदा मिला। सोमवार को ‘बॉर्डर 2’ ने चौथे दिन ₹59 करोड़ की कमाई की, जो रविवार के मुकाबले 8.26 प्रतिशत अधिक रही। इसके साथ ही भारत में फिल्म का कुल कलेक्शन ₹180 करोड़ तक पहुंच गया है। वहीं वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने ₹239.4 करोड़ की कमाई कर ली है।
बजट के करीब पहुंची फिल्म
रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘बॉर्डर 2’ का बजट करीब ₹275 करोड़ बताया जा रहा है। मौजूदा कमाई के आंकड़ों को देखते हुए फिल्म अब तक अपने बजट का तीन-चौथाई से ज्यादा निकाल चुकी है। जिस रफ्तार से कलेक्शन हो रहा है, उससे साफ है कि पांचवें दिन तक फिल्म अपनी लागत पूरी कर लेगी। आने वाले दिनों में कमाई की गति थोड़ी कम भी होती है, तब भी फिल्म का ब्लॉकबस्टर बनना तय माना जा रहा है। साथ ही अगले दो हफ्तों तक कोई बड़ी फिल्म रिलीज न होने से ‘बॉर्डर 2’ को बॉक्स ऑफिस पर खुला मैदान मिलता नजर आ रहा है। शुरुआती आंकड़ों में फिल्म ने ‘धुरंधर’ को साफ तौर पर पीछे छोड़ दिया है।







