केशव मौर्य ने शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद से अनशन समाप्त करने की अपील की, सरकार के हस्तक्षेप की बात कही

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने एक बार फिर शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती को संबोधित करते हुए उनसे अनशन समाप्त करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि वह निवेदन करते हैं कि शंकराचार्य स्नान कर लें। सरकार की पहल को लेकर पूछे गए सवाल पर डिप्टी सीएम ने स्पष्ट किया कि इस मामले में सरकार सक्रिय है और मुख्यमंत्री स्वयं इस पर संज्ञान ले रहे हैं। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि फिलहाल वह व्यक्तिगत रूप से शंकराचार्य से मिलने नहीं जा रहे हैं।
इससे पहले यह चर्चा थी कि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य अनशन पर बैठे अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती से मुलाकात कर सकते हैं। शंकराचार्य के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी शैलेंद्र योगीराज ने जानकारी दी थी कि रविवार शाम को डिप्टी सीएम उनसे मुलाकात कर अनशन समाप्त करने का आग्रह करेंगे।
गौरतलब है कि केशव प्रसाद मौर्य इससे पहले भी शंकराचार्य के अनशन को लेकर बयान दे चुके हैं। उन्होंने अनशन खत्म करने की अपील के साथ यह भी कहा था कि यदि अधिकारियों से कोई चूक हुई है तो उसकी जांच कर कार्रवाई की जाएगी। डिप्टी सीएम के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कहा था कि उन्हें यह स्पष्ट हो गया है कि अधिकारियों से कुछ गलती हुई है। साथ ही उन्होंने यह टिप्पणी भी की थी कि उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को बनाया जाना चाहिए था।







