Main Slideमनोरंजन

गल्फ देशों में बैन के बावजूद ‘बॉर्डर 2’ का जबरदस्त क्रेज, फिल्म देखने UAE से मुंबई पहुंचा सनी देओल का फैन

सनी देओल स्टारर फिल्म ‘बॉर्डर 2’ को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। भारत के साथ-साथ विदेशों में भी फिल्म का क्रेज सिर चढ़कर बोल रहा है। हालांकि एंटी पाकिस्तान कंटेंट के आरोपों के चलते गल्फ देशों में फिल्म रिलीज नहीं हो पाई, लेकिन इसके बावजूद वहां के फैंस का जुनून कम नहीं हुआ है।

इसी दीवानगी की एक अनोखी मिसाल तब देखने को मिली, जब UAE के रहने वाले शेख हमाद रियामी ‘बॉर्डर 2’ देखने के लिए मुंबई पहुंच गए। उन्होंने यहां सनी देओल से मुलाकात की और खुले दिल से अपना प्यार जाहिर किया। इस मुलाकात का वीडियो खुद शेख हमाद ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें सनी देओल उन्हें गर्मजोशी से गले लगाते और हाथ मिलाते नजर आ रहे हैं।

सनी देओल से बातचीत के दौरान शेख हमाद ने कहा कि वह इस फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित थे और ‘बॉर्डर 2’ उन्हें कई क्लासिक फिल्मों की याद दिलाती है। उन्होंने धर्मेंद्र की हुकुमत, दादागिरी, लोहा और मेरा कर्म मेरा धर्म जैसी फिल्मों का जिक्र करते हुए सनी देओल की तारीफ की और विश्वास जताया कि इस साल उनकी सभी फिल्में हिट होंगी। सनी देओल ने भी फैन के इस प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद कहा। शेख हमाद रियामी सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं और बॉलीवुड के बड़े प्रशंसक माने जाते हैं। वह अक्सर हिंदी गानों पर रील बनाते हैं और कई फिल्मी सितारों से मुलाकात की झलकियां भी साझा करते रहते हैं।

बॉक्स ऑफिस की बात करें तो ‘बॉर्डर 2’ ने 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होते ही शानदार शुरुआत की है। 1997 में आई सुपरहिट फिल्म ‘बॉर्डर’ के इस सीक्वल को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है और कई जगह शो हाउसफुल चल रहे हैं। फिल्म ने पहले दिन करीब 30 करोड़ रुपये की कमाई की है। फिल्म में सनी देओल के साथ अहान शेट्टी, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ, सोनम बाजवा और मोना सिंह जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close