Main Slideप्रदेश

पंजाब के स्कूल ऑफ एमिनेंस में दाखिले को लेकर जबरदस्त प्रतिस्पर्धा, 20 हजार सीटों के लिए 2 लाख से ज्यादा आवेदन

पंजाब सरकार के स्कूल ऑफ एमिनेंस और रेजिडेंशियल स्कूल्स में दाखिले को लेकर अभूतपूर्व उत्साह देखने को मिल रहा है। शैक्षणिक सत्र 2026-27 के लिए करीब 20 हजार सीटों के मुकाबले 2 लाख से अधिक छात्रों ने आवेदन किया है। यानी एक सीट के लिए लगभग 10 दावेदार मैदान में हैं। पंजाब सरकार ने इसे राज्य में चल रही शिक्षा क्रांति की बड़ी सफलता बताया है।

सरकार के अनुसार, स्कूल ऑफ एमिनेंस और रेजिडेंशियल स्कूल्स फॉर मेरिटोरियस स्टूडेंट्स में 9वीं और 11वीं कक्षा में प्रवेश के लिए भारी संख्या में आवेदन मिले हैं। यह आंकड़ा सरकारी स्कूलों में दी जा रही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर अभिभावकों और विद्यार्थियों के बढ़ते भरोसे को दर्शाता है। इन संस्थानों में प्रवेश के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 जनवरी है, जबकि प्रवेश परीक्षा 1 मार्च को आयोजित की जाएगी।

वर्तमान में राज्य में 118 स्कूल ऑफ एमिनेंस और 10 रेजिडेंशियल स्कूल संचालित हो रहे हैं। 9वीं कक्षा के लिए स्कूल ऑफ एमिनेंस में कुल 4,248 सीटें उपलब्ध हैं, जहां प्रति स्कूल 36 सीटें निर्धारित हैं। वहीं मेधावी छात्रों के लिए रेजिडेंशियल स्कूलों में प्रति स्कूल 50 सीटें उपलब्ध कराई गई हैं। 11वीं कक्षा के लिए स्कूल ऑफ एमिनेंस में कुल 11,187 सीटें हैं। कुल स्वीकृत 15,104 सीटों में से 3,917 छात्र ऐसे हैं, जो स्कूल ऑफ एमिनेंस में 10वीं कक्षा पूरी करने के बाद सीधे 11वीं में पदोन्नत होंगे। इसके अलावा, रेजिडेंशियल स्कूलों में 11वीं कक्षा के लिए 4,600 सीटें मेधावी छात्रों के लिए आरक्षित हैं।

आंकड़ों के मुताबिक, 9वीं कक्षा में प्रवेश के लिए 93,300 छात्रों ने पंजीकरण कराया है, जिनमें से 74,855 आवेदन सफलतापूर्वक जमा हो चुके हैं। वहीं 11वीं कक्षा के लिए 1,10,716 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है, जिनमें से 92,624 आवेदन पूरे किए जा चुके हैं। दोनों कक्षाओं को मिलाकर 36,537 छात्र अभी आवेदन जमा करने की प्रक्रिया के अंतिम चरण में हैं।पंजाब सरकार का कहना है कि इतनी बड़ी संख्या में आवेदन मिलना इस बात का प्रमाण है कि राज्य के सरकारी स्कूल अब गुणवत्तापूर्ण और प्रतिस्पर्धी शिक्षा का मजबूत केंद्र बनते जा रहे हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close