Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेश

पूरे यूपी में आज 10 मिनट के लिए छा जायेगा अंधेरा, जानिए क्यों किया जाएगा ब्लैकआउट

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में आज सुरक्षा तैयारियों को परखने के लिए एक बड़ा मॉक ड्रिल आयोजित किया जा रहा है। इस अभ्यास के तहत आज शाम ठीक 6 बजे प्रदेश के सभी 75 जिलों में 10 मिनट के लिए ब्लैकआउट किया जाएगा। इस दौरान बिजली आपूर्ति अस्थायी रूप से बंद रहेगी। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यह कोई वास्तविक आपात स्थिति नहीं, बल्कि केवल एक सुरक्षा अभ्यास है।

ब्लैकआउट से पहले अलग-अलग जिलों में सायरन बजाकर लोगों को सतर्क किया जाएगा। इसके बाद पूरे प्रदेश में लगभग 10 मिनट तक अंधेरा रहेगा। इस अभ्यास में पुलिस, सिविल डिफेंस, फायर ब्रिगेड, स्वास्थ्य विभाग और आपदा प्रबंधन से जुड़ी टीमें पूरी तरह अलर्ट रहेंगी और अपनी प्रतिक्रिया क्षमता का परीक्षण करेंगी। सरकार के अनुसार, युद्ध जैसी स्थिति, आतंकी हमला, हवाई हमले की चेतावनी, बड़ी आग या प्राकृतिक आपदा के समय ब्लैकआउट एक अहम सुरक्षा कदम माना जाता है। इसी को ध्यान में रखते हुए यह मॉक ड्रिल की जा रही है, ताकि भविष्य में किसी भी आपात स्थिति से निपटने की तैयारियों को मजबूत किया जा सके।

राजधानी लखनऊ में मॉक ड्रिल का मुख्य कार्यक्रम पुलिस लाइंस में आयोजित किया जा रहा है, जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे। अभ्यास के दौरान यह देखा जाएगा कि आपात हालात में पुलिस कितनी तेजी से घटनास्थल पर पहुंचती है, राहत एवं बचाव कार्य कैसे संचालित होते हैं और घायलों को अस्पताल तक पहुंचाने की व्यवस्था कितनी प्रभावी है।

प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि ब्लैकआउट के दौरान घबराएं नहीं और किसी भी तरह की अफवाह न फैलाएं। लोगों से कहा गया है कि वे अपने घरों की लाइट बंद रखें, अनावश्यक रूप से बाहर न निकलें और प्रशासन का सहयोग करें। सरकार का कहना है कि इस तरह के अभ्यास से व्यवस्थाओं की कमियों की पहचान होती है, जिन्हें समय रहते दुरुस्त किया जा सकता है। इससे भविष्य में किसी भी बड़ी आपदा या संकट के दौरान जान-माल के नुकसान को कम करने में मदद मिलेगी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close