Main Slideप्रदेश

बजट जनता का है, सरकार का नहीं: हरियाणा में बजट पूर्व परामर्श पर सीएम नायब सिंह सैनी

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बजट पूर्व परामर्श को लेकर कहा कि यह सरकार का नहीं, बल्कि पूरी तरह जनता का बजट है। उन्होंने बताया कि यह सातवां वर्ष है जब बजट से पहले अलग-अलग सेक्टर्स के प्रतिनिधियों से सीधे संवाद कर सुझाव लिए जा रहे हैं। उद्योगपति, टेक्सटाइल इंडस्ट्री, किसान, वैज्ञानिक, एफपीओ, महिला उद्यमी और स्टार्टअप से जुड़े लोग इस प्रक्रिया में शामिल हैं।

मुख्यमंत्री ने बताया कि इस बार पहली बार एआई आधारित चैट बॉक्स भी लॉन्च किया गया है, ताकि कोई भी नागरिक ऑनलाइन अपने सुझाव दे सके। प्राप्त होने वाले महत्वपूर्ण सुझावों को बजट में शामिल किया जाएगा, जिससे प्रदेश में जनहित से जुड़ी योजनाओं पर प्रभावी ढंग से खर्च सुनिश्चित हो सके।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत 2047 के विजन को साकार करने के लिए हरियाणा को मजबूती से आगे बढ़ाया जा रहा है। बजट पूर्व परामर्श के दौरान शिक्षा, कृषि, उद्योग, स्टार्टअप और महिला सशक्तिकरण जैसे अहम मुद्दे सामने आए हैं, जिन्हें आगामी बजट में प्राथमिकता दी जाएगी।

इस दौरान मुख्यमंत्री सैनी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि हरियाणा की जनता ने तीसरी बार कांग्रेस को सत्ता से बाहर कर दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस के पास न तो नीयत है, न नीति और न ही मजबूत नेतृत्व। पार्टी के भीतर चल रही गुटबाजी पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि कभी यात्राएं निकलती हैं, कभी मंथन होता है, लेकिन कांग्रेस असल मुद्दों से भटकी हुई है।

मुख्यमंत्री ने कांग्रेस नेताओं के वायरल बयानों का जिक्र करते हुए कहा कि ‘2000 नौकरियां मेरे हिस्से में हैं’ या ‘50 वोट के बदले एक नौकरी’ जैसे बयान कांग्रेस की पहचान बन चुके हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे बयानों से कांग्रेस की राजनीति की असलियत सामने आती है, जबकि बीजेपी की राजनीति पारदर्शिता और भ्रष्टाचार मुक्त शासन पर आधारित है।

सीएम सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत की साख देश और दुनिया में मजबूत हुई है। बीते 11 वर्षों में मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर और अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने की नीतियों के चलते भारत को वैश्विक सम्मान मिला है।

उन्होंने बताया कि डबल इंजन सरकार के कारण हरियाणा का नक्शा बदला है। आज प्रदेश का हर जिला फोर-लेन सड़कों से जुड़ा है और वंदे भारत जैसी आधुनिक ट्रेनें विकास की गति को दर्शाती हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘वोट चोरी’ और ‘संविधान खतरे में’ जैसे नारों की राजनीति से कांग्रेस खुद संकट में है, क्योंकि जनता सच्चाई को समझ चुकी है मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि मोदी सरकार की नीतियों के चलते करीब 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस की राजनीति हमेशा गरीबी बढ़ाने और चहेतों को फायदा पहुंचाने तक सीमित रही, जबकि मौजूदा सरकार ने गरीबों को सशक्त बनाने का काम किया है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close