पंजाब में ‘मुख्यमंत्री सेहत योजना’ की शुरुआत, 3 करोड़ लोगों को मिलेगा 10 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा

आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने राज्य में ‘मुख्यमंत्री सेहत योजना’ का औपचारिक शुभारंभ किया। AAP ने इस योजना को ‘सेहत क्रांति 2.0’ नाम दिया है, जिसका उद्देश्य पंजाब के करोड़ों नागरिकों को व्यापक स्वास्थ्य सुरक्षा प्रदान करना है।
योजना की शुरुआत करते हुए अरविंद केजरीवाल ने बताया कि इसके तहत पंजाब के 65 लाख परिवारों, यानी लगभग 3 करोड़ लोगों को हर साल 10 लाख रुपये तक का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा कवर मिलेगा। इस योजना में किसी प्रकार की आय सीमा या शर्त नहीं रखी गई है, ताकि हर परिवार बिना किसी भेदभाव के इसका लाभ उठा सके।
इस योजना के अंतर्गत 2,350 से अधिक बीमारियों का इलाज कवर किया गया है। इसमें सामान्य रोगों के साथ-साथ कैंसर, हृदय रोग, गुर्दा रोग और अन्य गंभीर बीमारियों का भी मुफ्त इलाज शामिल है। केजरीवाल ने कहा कि यह योजना पहले से चल रही स्वास्थ्य योजनाओं को और बेहतर बनाते हुए सार्वजनिक स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत करेगी। आम आदमी पार्टी के अनुसार, मुख्यमंत्री सेहत योजना गरीब और मध्यम वर्ग के परिवारों के लिए बड़ी राहत साबित होगी, क्योंकि अब महंगे इलाज का खर्च उनके लिए आर्थिक बोझ नहीं बनेगा।







