Main Slideउत्तराखंडप्रदेश

हरिद्वार: अमित शाह ने किया ‘पतंजलि इमरजेंसी एंड क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल’ का उद्घाटन, इंटीग्रेटेड मेडिसिन सिस्टम की सराहना

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हरिद्वार स्थित पतंजलि योगपीठ में ‘पतंजलि इमरजेंसी एंड क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल’ का उद्घाटन किया। यह अस्पताल योग, आयुर्वेद, प्राकृतिक चिकित्सा और आधुनिक चिकित्सा पद्धतियों के समन्वय से विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराएगा। उद्घाटन समारोह में योगगुरु स्वामी रामदेव, आचार्य बालकृष्ण, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत, शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत सहित कई प्रमुख लोग मौजूद रहे।

उद्घाटन के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने अस्पताल का निरीक्षण किया और यहां विकसित किए गए इंटीग्रेटेड मेडिसिन सिस्टम की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस तरह की पहल पारंपरिक भारतीय चिकित्सा पद्धतियों और आधुनिक चिकित्सा विज्ञान के बेहतर समन्वय का उदाहरण है। पतंजलि इमरजेंसी एंड क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल में हार्ट, ब्रेन, स्पाइन समेत कई जटिल सर्जरी की अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं। यह अस्पताल आपातकालीन और गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए उच्च स्तरीय चिकित्सा सेवाएं प्रदान करेगा।

बुधवार रात गृह मंत्री अमित शाह ने पतंजलि योगपीठ परिसर में ही रात्रि विश्राम किया। इस दौरान उन्होंने स्वामी रामदेव और आचार्य बालकृष्ण के साथ चिकित्सा, शिक्षा, सनातन जीवन पद्धति और ऋषियों की ज्ञान परंपरा को वैश्विक स्तर पर प्रतिष्ठा दिलाने जैसे विषयों पर विस्तृत विमर्श किया।

विमर्श के दौरान शाह ने पतंजलि की भविष्य की योजनाओं और इस दिशा में निभाई जाने वाली भूमिका को लेकर भी जानकारी ली। गृह मंत्री के आगमन पर पतंजलि योगपीठ परिवार की ओर से संतों, भक्तों, शिष्यों तथा पतंजलि गुरुकुलम और आचार्यकुलम के विद्यार्थियों के साथ उनका भव्य स्वागत और अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम को स्वास्थ्य सेवाओं के साथ भारतीय परंपरा और आधुनिकता के मेल को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close