यौन शोषण व धर्म परिवर्तन के आरोप में जिम संचालक समेत चार गिरफ्तार, 4 जिम भी हुए सील

रिपोर्ट – मनीष रावत मिर्जापुर
मिर्जापुर पुलिस ने एक जिम संचालक समेत चार को गिरफ्तार किया है. इन पर जिम जा रही दो युवतियों ने यौन शोषण व धर्म परिवर्तन के मामले में प्राथमिकी दर्ज कराया था. पुलिस ने चारों को गिर5 कर जांच कर रही है. मिर्जापुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने दर्ज मुकदमा यौन शोषण, वसूली समेत धर्म परिवर्तन के मामले मे चार को गिरफ्तार किया है.गिरफ्तार चार आरोपियों में जिम संचालक और उसके सहयोगी है. पूरा मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के महुवरिया स्थित केजीएन जिम का है.दो अलग अलग युवतियों ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि पहले दोस्ती करते हैं फिर धर्म परिवर्तन कराने का कार्य करते हैं यौन शोषण वसूली भी करते हैं.
प्रकरण की गंभीरता से लेते हुए देहात कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर क्षेत्राधिकार सदर के नेतृत्व में एसओजी, थाना कटरा, नगर व और देहात सहित 04 टीमों का गठन कर 20 जनवरी को मोहम्मद शेख अली निवासी नटवां मिल्लत नगर थाना कटरा जनपद मिर्जापुर,फैजल खान निवासी गोसाई तालाब नियर मस्जिद थाना शहर जनपद मिर्जापुर को गिरफ्तार किया गया है. इनसे प्राप्त मोबाइल एवं अन्य डिजिटल एविडेंस एवं साक्ष्य संकलन करते हुए दो अन्य अभियुक्तों जहीर एवं सादाब को हिरासत में लिया गया है, विवेचना के दौरान यह भी ज्ञात हुआ कि अभियुक्त जहीर केजीएन-01 जिम का मालिक है इसके अलावा केजीएन-02, केजीएन-03 व आयरन फायर से भी अभियुक्त लगातार जुडे रहे है.पीड़ित युवतियां पहले केजीएन जिम में जाया करती थी. पुलिस साक्ष्य संकलन के आधार पर इन सभी जिमों को सील करा दिया है. जिससे साक्ष्यों को सुरक्षित किया जा सकें.
संचालक व ट्रेनर समेत सात लोगों पर देहात कोतवाली पुलिस ने जिम आने वाली लड़कियों से यौन शोषण व वसूली समेत धर्म परिवर्तन के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच में जुटी है। अपर पुलिस अधीक्षक नगर ने बताया कि दो अलग अलग युवतियों ने देहात कोतवाली में तहरीर देकर यौन शोषण, वसूली समेत धर्म परिवर्तन आरोप लगाया था.जिसको लेकर पुलिस ने चार को गिरफ्तार कर पूरे प्रकरण की गहनता से जांच की जा रही है. घटना मे जो भी अभियुक्त सम्मिलित पाये जायेंगें, उनके विरूद्ध कठोरतम विधिक कार्यवाही की जायेगी.







