उत्तर प्रदेश TET, TGT, PGT और असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षाओं की नई तिथियां घोषित

लखनऊ: उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग (UPESSC) ने टीईटी, टीजीटी, पीजीटी और असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षाओं की नई तारीखों का ऐलान कर दिया है। आयोग ने अप्रैल से जुलाई 2026 के बीच चरणबद्ध तरीके से परीक्षाएं आयोजित करने का कार्यक्रम जारी किया है, जिससे लाखों अभ्यर्थियों को तैयारी के लिए स्पष्ट समयरेखा मिल गई है। अधिकारिक जानकारी के अनुसार, असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा 18 और 19 अप्रैल को, पीजीटी परीक्षा 9 और 10 मई को, टीजीटी परीक्षा 3 और 4 जून को तथा यूपी TET परीक्षा 2, 3 और 4 जुलाई को आयोजित की जाएगी।
UPESSC के अध्यक्ष डॉ. प्रशांत कुमार ने बताया कि यूपी TET 2026 का नोटिफिकेशन जल्द जारी किया जाएगा, जिसमें आवेदन प्रक्रिया और विस्तृत कार्यक्रम की जानकारी दी जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि सहायक आचार्य (विज्ञापन संख्या 51) की परीक्षा, जो अप्रैल 2025 में स्थगित हुई थी, अब अप्रैल 2026 में नए सिरे से आयोजित की जाएगी। परीक्षा केंद्र, पाली और प्रवेश पत्र की जानकारी समय पर उम्मीदवारों को उपलब्ध कराई जाएगी।
डॉ. कुमार ने याद दिलाया कि यूपी TET परीक्षा 28 नवंबर 2021 को पेपर लीक होने के कारण रद्द कर दी गई थी और 21 जनवरी 2022 को इसे आयोजित किया गया था। नए अध्यक्ष के नियुक्त होने से पहले परीक्षा प्रक्रिया स्थगित रही थी, लेकिन अब सभी चार भर्ती परीक्षाओं की तिथियां तय कर दी गई हैं। अभ्यर्थी UPESSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर परीक्षा से संबंधित विस्तृत जानकारी और आवेदन प्रक्रिया देख सकते हैं।







