Main Slideअन्तर्राष्ट्रीय

‘आतंक नहीं, अब टॉपिंग में भी फर्जीवाड़ा!’— पाक रक्षा मंत्री ने किया नकली Pizza Hut का उद्घाटन

सियालकोट: भारत का पड़ोसी देश पाकिस्तान अक्सर किसी न किसी वजह से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियों में बना रहता है। कभी आतंकवाद को लेकर, तो कभी बदहाल आर्थिक स्थिति और भुखमरी के कारण। लेकिन इस बार पाकिस्तान ने अपनी एक ऐसी करतूत से दुनिया के सामने खुद को मज़ाक का पात्र बना लिया, जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी।

दरअसल, पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ सियालकोट में एक Pizza Hut फ्रेंचाइजी का उद्घाटन करने पहुंचे। पूरे प्रोटोकॉल के साथ उन्होंने रिबन काटा, तस्वीरें खिंचवाईं और कार्यक्रम संपन्न हुआ। लेकिन कुछ ही घंटों बाद इस उद्घाटन की हकीकत सामने आते ही मामला विवादों में घिर गया। Pizza Hut पाकिस्तान की ओर से जारी आधिकारिक बयान में साफ किया गया कि सियालकोट कैंटोनमेंट में खोला गया यह रेस्टोरेंट कंपनी का अधिकृत आउटलेट नहीं है। बयान में कहा गया कि उक्त रेस्टोरेंट को Pizza Hut के नाम या ब्रांडिंग के इस्तेमाल की कोई अनुमति नहीं दी गई थी और यह आउटलेट पूरी तरह से अनाधिकृत है।

कंपनी ने यह भी स्पष्ट किया कि Pizza Hut पाकिस्तान फिलहाल देश में कुल 16 आधिकारिक आउटलेट संचालित कर रही है— जिनमें से 14 लाहौर और 2 इस्लामाबाद में स्थित हैं। साथ ही ग्राहकों से अपील की गई कि वे किसी भी आउटलेट पर जाने से पहले कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए उसकी पुष्टि करें। इस खुलासे के बाद यह साफ हो गया कि पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने जिस Pizza Hut फ्रेंचाइजी का उद्घाटन किया, वह नकली थी। मामला सामने आते ही सोशल मीडिया पर ख्वाजा आसिफ को जमकर ट्रोल किया जाने लगा और पाकिस्तान की कार्यशैली पर भी सवाल उठने लगे। अब यह घटना न सिर्फ पाकिस्तान सरकार की छवि पर सवाल खड़े कर रही है, बल्कि यह भी दिखाती है कि वहां फर्जीवाड़ा किस हद तक सामान्य हो चुका है यहां तक कि अंतरराष्ट्रीय ब्रांड्स के नाम पर भी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close