दून मेडिकल कॉलेज में सीनियर्स द्वारा जूनियर्स से मारपीट, एंटी-रैगिंग कमेटी जांच में जुटी

देहरादून| देहरादून के पटेल नगर स्थित गवर्नमेंट दून मेडिकल कॉलेज में एक बार फिर रैगिंग और मारपीट का मामला सामने आया है। आरोप है कि जूनियर छात्रों को बेल्ट से पीटा गया। यह घटना 12 जनवरी को हुई थी, जिसके बाद अगले दिन हॉस्टल वार्डन को लिखित शिकायत दी गई। शिकायत में पहले साल के MBBS छात्र ने 2023 और 2024 बैच के दो सीनियर्स के नाम लिए और बताया कि मारपीट के बाद उन्हें हॉस्टल के अंदर धमकाया गया।
छात्र ने बदले की चिंता जताई
शिकायत में छात्र ने कहा कि वह बदले की कार्रवाई से डर रहा है और इस घटना ने उसे मानसिक रूप से प्रभावित किया है।
कॉलेज प्रशासन की प्रतिक्रिया
दून मेडिकल कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. गीता जैन ने बताया कि एंटी-रैगिंग कमेटी इस मामले की पूरी जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट आने के बाद दोषी छात्रों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
कॉलेज की डिसिप्लिन कमेटी ने सभी स्टूडेंट्स के बयान रिकॉर्ड किए हैं और स्पष्ट किया है कि कॉलेज में अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। एडमिनिस्ट्रेशन ने यह भी कहा कि अगर आरोप साबित होते हैं, तो आरोपी छात्रों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई, जिसमें सस्पेंशन भी शामिल है, की जा सकती है।
पिछली घटनाओं का संदर्भ
दून मेडिकल कॉलेज में पहले भी रैगिंग के कई मामले सामने आ चुके हैं।
-
सितंबर 2023 में एक जूनियर के साथ मारपीट के आरोप में एक इंटर्न और सात सीनियर्स को सस्पेंड किया गया था।
-
नवंबर 2019 में उत्पीड़न की शिकायत के बाद छह छात्रों को सस्पेंड किया गया था।
कॉलेज प्रशासन ने स्पष्ट किया कि छात्रों की सुरक्षा और अनुशासन प्राथमिकता है और इस तरह की घटनाओं को गंभीरता से लिया जाएगा।







