अन्तर्राष्ट्रीय

ईरान में विरोध प्रदर्शन को रजा पहलवी का समर्थन, लोगों से सड़कों पर उतरने की अपील

वाशिंगटन डीसी / ईरान| ईरान में जारी विरोध प्रदर्शन को देश के निर्वासित प्रिंस रजा पहलवी ने फिर से हवा दी है। शुक्रवार को वाशिंगटन डीसी में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने ईरानियों से सड़कों पर उतरने और सरकार के खिलाफ विरोध जताने की अपील की।

रजा पहलवी ने दावा किया कि पिछले 48 घंटों में 12,000 से अधिक लोगों की हत्या की गई है। उन्होंने कहा, “तथाकथित इस्लामी गणराज्य ईरान सरकार नहीं है। यह हमारी मातृभूमि पर कब्जा करने वाली शत्रुतापूर्ण ताकत है। खामेनेई के हत्यारों ने अस्पतालों में घायल प्रदर्शनकारियों को भी ढूंढकर मार डाला। हर 14 सेकंड में एक ईरानी मारा गया।”

रजा पहलवी की अपील

उन्होंने ईरान के लोगों से अपील की कि वे वीकेंड में देशभर में प्रदर्शन करें और बड़ी संख्या में शामिल हों। रजा पहलवी का कहना है कि इस कदम से खामेनेई सरकार पर दबाव बढ़ेगा। विरोध प्रदर्शनों को कुचलने के लिए ईरान की सेना ने सख्त कदम उठाए थे। विपक्षी समूहों का दावा है कि सैन्य कार्रवाई में 2,600 से अधिक लोग मारे गए।

रजा पहलवी: विपक्ष की प्रमुख आवाज

रजा पहलवी को ईरान में विपक्ष की सबसे प्रमुख आवाज माना जाता है। वह लगातार ईरानियों से खामेनेई सरकार पर दबाव बढ़ाने और अपने गुस्से व विरोध की आवाज बुलंद करने की अपील करते रहे हैं। उन्होंने कहा, “दुनिया आपकी हिम्मत देख रही है। आपकी राष्ट्रीय क्रांति का समर्थन करेगी।” विरोध प्रदर्शनकारी इस दौरान खामेनेई सेना के भारी बल का सामना भी कर रहे हैं। रजा पहलवी की अपील इस समय ईरान में सत्ता और जनता के बीच बढ़ते तनाव को और बढ़ा सकती है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close