Main Slideप्रदेश

छत्तीसगढ़ में माओवादी कमांडर पापा राव ढेर, 50 लाख का था इनाम

नई दिल्ली/बीजापुर। छत्तीसगढ़ में लंबे समय से सुरक्षा बलों के लिए चुनौती बने माओवादी कमांडर पापा राव को बीजापुर में सुरक्षा बलों के ऑपरेशन के दौरान मार गिराया गया। पापा राव पर सरकार ने 50 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। सूत्रों के मुताबिक, पिछले कई दिनों से सुरक्षाबलों की निगाह पापा राव पर थी। हाल ही में शुरू किए गए विशेष अभियान के बाद आखिरकार उन्हें एनकाउंटर में ढेर करने में सफलता मिली।

बड़े नक्सल नेताओं की गिरफ्तारी और सरेंडर

पिछले कुछ समय में छत्तीसगढ़ में माओवादियों के खिलाफ अभियान तेज हुआ। हाल ही में बड़े माओवादी नेता देवा बरसे ने हैदराबाद में सरेंडर किया था। इसके साथ ही 20 अन्य माओवादी ने भी अपने हथियार सुरक्षा बलों के हवाले कर दिए थे। इस तरह पापा राव ही राज्य में बचे बड़े माओवादी कमांडरों में से एक थे।

कौन था पापा राव

पापा राव की पहचान छत्तीसगढ़ में कुख्यात माओवादी कमांडर के रूप में थी। वह कई हिंसक हमलों के मास्टरमाइंड माने जाते थे, जिनमें कई सुरक्षा बल के जवान शहीद हुए।

साल 2025 में 6 जनवरी को बीजापुर के कुटरू-बेदरे रोड पर हुए आईईडी ब्लास्ट में आठ सुरक्षाकर्मी शहीद हुए थे। उस हमले में वाहन चालक भी मारा गया था। सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार इस हमले का मास्टरमाइंड पापा राव ही था। इसके बाद से सुरक्षा बलों ने उसे पकड़ने के लिए अभियान तेज कर दिया और अंततः एनकाउंटर में उसकी मौत हो गई।इस कार्रवाई के बाद राज्य में माओवादियों के बड़े नेटवर्क को कमजोर करने में सुरक्षा बलों को महत्वपूर्ण सफलता मिली है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close