बांग्लादेश का टी – 20 वर्ल्ड कप में खेलने को लेकर संशय बरकरार, आईसीसी से बातचीत के बाद होगा फैसला

भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में 7 फरवरी से शुरू होने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारियां जोरों पर हैं। हालांकि, बांग्लादेश क्रिकेट टीम के टूर्नामेंट में हिस्सा लेने को लेकर स्थिति अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है। बीसीसीआई द्वारा मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल से रिलीज करने के फैसले के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने इस निर्णय पर नाराजगी जताई थी।
इसके बाद बीसीबी ने अपने खिलाड़ियों की सुरक्षा का हवाला देते हुए आईसीसी से भारत में होने वाले मैचों को किसी अन्य वेन्यू पर शिफ्ट करने की मांग की थी, लेकिन अब तक इस पर कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है। सूत्रों के अनुसार, आईसीसी अब बांग्लादेश के साथ इस मुद्दे पर सीधी बातचीत करेगी। अगले कुछ दिनों में आईसीसी अपना डेलिगेशन बांग्लादेश भेजेगा, जो बीसीबी के अधिकारियों के साथ बैठक करके टी20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश की भागीदारी को लेकर निर्णय करेगा।
बीसीबी ने टूर्नामेंट में अपने मैचों को श्रीलंका में शिफ्ट करने की संभावना पर आईसीसी को पत्र भेजा है। शेड्यूल के अनुसार, बांग्लादेश की टीम ग्रुप स्टेज में अपने चार मैचों में से पहले तीन मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स और एक मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेलेगी। टी20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश की टीम का पहला मुकाबला 7 फरवरी को वेस्टइंडीज के खिलाफ होना है। अब सभी की नजरें आईसीसी और बीसीबी के बीच होने वाली बैठक पर टिकी हुई हैं, जिसमें अंतिम फैसला घोषित किया जाएगा।







