‘लाफ्टर शेफ्स 3’ को लगा झटका, ईशा मालवीय के बाद विवियन डीसेना ने भी छोड़ा शो

कॉमेडी रिएलिटी शो ‘लाफ्टर शेफ्स 3’ दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय हो रहा है, लेकिन इसी बीच मेकर्स को बड़ा झटका लगा है। पहले ईशा मालवीय ने शो छोड़ने की घोषणा की और अब खबर है कि विवियन डीसेना ने भी शो से एक्जिट ले लिया है। विवियन ने करीब एक महीने बाद ही शो को अलविदा कह दिया है। शो में विवियन डीसेना और ईशा सिंह की जोड़ी दर्शकों को देखने को मिल रही थी, जबकि ईशा मालवीय एल्विश यादव के साथ नजर आ रही थीं। अब इन दोनों के शो छोड़ने के बाद यह देखना दिलचस्प होगा कि मेकर्स उनकी जगह किन नए चेहरों को लाते हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, विवियन डीसेना ने एक नई सीरीज के चलते ‘लाफ्टर शेफ्स 3’ छोड़ा है। डीएनए की रिपोर्ट में चैनल से जुड़े एक सूत्र के हवाले से बताया गया है कि विवियन कलर्स की एक नई फिक्शन सीरीज के लिए शो से बाहर हुए हैं। बताया जा रहा है कि यह सीरीज भले ही रिएलिटी शो हो, लेकिन इसका फॉर्मेट बिल्कुल अलग होगा। सूत्र के अनुसार, विवियन इस नए प्रोजेक्ट के लिए प्री-प्रोडक्शन मीटिंग्स और वर्कशॉप में व्यस्त हैं, जिस वजह से वे ‘लाफ्टर शेफ्स 3’ को आगे डेट्स नहीं दे पा रहे थे। इसलिए उन्होंने शो छोड़ने का फैसला लिया। हालांकि, विवियन की ओर से अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
बताया जा रहा है कि विवियन चाहते हैं कि सही समय आने पर ही उनके नए प्रोजेक्ट का खुलासा हो। फिलहाल चर्चा है कि वह ‘द 50’ नाम के नए रिएलिटी शो में नजर आ सकते हैं और इस सीरीज के लिए उनका नाम लगभग तय माना जा रहा है, बस आधिकारिक ऐलान होना बाकी है।गौरतलब है कि विवियन डीसेना इससे पहले ‘बिग बॉस 18’ में नजर आ चुके हैं, जहां वे इस सीजन के फर्स्ट रनर-अप रहे थे।







