Main Slideप्रदेश

बैरसिया में भीषण सड़क हादसा, ट्रैक्टर-ट्रॉली और लोडिंग वाहन की टक्कर में 5 श्रद्धालुओं की मौत, दर्जनभर घायल

भोपाल जिले के बैरसिया में बीती रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। ट्रैक्टर-ट्रॉली और लोडिंग वाहन की आमने-सामने की टक्कर में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी मृतक और घायल विदिशा जिले के सिरोंज क्षेत्र के निवासी बताए जा रहे हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सभी श्रद्धालु मकर संक्रांति के अवसर पर नर्मदा स्नान के लिए सिरोंज से होशंगाबाद (नर्मदापुरम) जा रहे थे। वे एक लोडिंग वाहन में सवार थे। जैसे ही वाहन बैरसिया के विद्या विहार स्कूल के पास पहुंचा, तभी सामने से आ रही एक ट्रैक्टर-ट्रॉली से उसकी जोरदार टक्कर हो गई। हादसा इतना भयावह था कि टक्कर की आवाज दूर तक सुनाई दी। टक्कर के बाद लोडिंग वाहन में सवार कई लोग अंदर ही फंस गए और मौके पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को वाहन से बाहर निकाला गया और तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने पांच लोगों को मृत घोषित कर दिया, जबकि अन्य घायलों का इलाज जारी है।

हादसे की सूचना मिलते ही बैरसिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। एसडीएम आशुतोष शर्मा और बैरसिया विधायक विष्णु खत्री भी घटनास्थल पर पहुंचे। एसडीएम शर्मा ने बताया कि घायलों को समुचित इलाज दिया जा रहा है और जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। वहीं विधायक विष्णु खत्री ने पीड़ित परिवारों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है।फिलहाल हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और जांच पूरी होने के बाद ही दुर्घटना के कारणों का खुलासा हो सकेगा।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close