प्रयागराज माघ मेले में फिर लगी आग, ब्रह्माश्रम शिविर के दो टेंट जले

प्रयागराज माघ मेले में बुधवार शाम एक बार फिर आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। यह आग संगम लोअर क्षेत्र में स्थित ब्रह्माश्रम शिविर में लगी। आग की सूचना मिलते ही मेला क्षेत्र में हड़कंप मच गया और लोग सुरक्षित स्थानों की ओर भागने लगे। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की आठ गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस अग्निकांड में दो टेंट पूरी तरह जलकर राख हो गए। राहत की बात यह रही कि घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है और जांच जारी है।
इससे पहले मंगलवार को भी माघ मेले के सेक्टर 5 स्थित नारायण शुक्ला धाम शिविर में भीषण आग लग चुकी है। आग की लपटें दूर से दिखाई दे रही थीं। इस हादसे में 15 टेंट और करीब 20 दुकानें जलकर नष्ट हो गई थीं। शिविर में मौजूद लगभग 50 कल्पवासी जान बचाकर बाहर निकलने में सफल रहे। आग की सूचना मिलते ही मेला प्रशासन सक्रिय हुआ और मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियों ने काफी प्रयास के बाद आग पर नियंत्रण पाया। नारायण धाम शिविर में मौजूद सभी 15 टेंट पूरी तरह जल गए और कोई भी टेंट नहीं बच सका। घटना के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के करीबी माने जाने वाले संत सतुआ बाबा मौके पर पहुंचे और अधिकारियों से पूरे मामले की जानकारी ली। मेला प्रशासन आग की घटनाओं को लेकर सतर्कता बढ़ाने की तैयारी में जुटा है।







