1736 दिनों बाद विराट फिर फिर बने वनडे के नंबर-1 बल्लेबाज़, रोहित शर्मा को पीछे छोड़ा

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली ने आईसीसी की ताज़ा वनडे बल्लेबाज़ी रैंकिंग में फिर से पहला स्थान हासिल कर लिया है। बुधवार को जारी हुई नई रैंकिंग में विराट नंबर-1 बनकर उभरे हैं।
खास बात यह है कि इस रैंकिंग में विराट ने अपने ही साथी खिलाड़ी रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया है, जो अब तीसरे पायदान पर खिसक गए हैं। करीब 4 साल और 9 महीने के लंबे अंतराल के बाद विराट कोहली दोबारा वनडे क्रिकेट के नंबर-1 बल्लेबाज़ बने हैं। अगर दिनों की बात करें तो उन्होंने 1736 दिनों के इंतजार के बाद यह मुकाम दोबारा हासिल किया है।
इससे पहले विराट आखिरी बार 13 अप्रैल 2021 को वनडे रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर थे। इसके अगले ही दिन पाकिस्तान के बल्लेबाज़ बाबर आज़म ने उनसे नंबर-1 की कुर्सी छीन ली थी। अब एक बार फिर विराट ने खुद को वनडे क्रिकेट का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ साबित किया है।
हालिया प्रदर्शन की बात करें तो विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज़ में दो शतक और एक अर्धशतक जड़ा था। इसके अलावा न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में उन्होंने 93 रन की शानदार पारी खेली, जिसने उनकी नंबर-1 रैंकिंग की राह आसान कर दी।
आईसीसी की ताज़ा वनडे बल्लेबाज़ी रैंकिंग
विराट कोहली – 785 रेटिंग पॉइंट (पहला स्थान)
डैरेल मिचेल (न्यूजीलैंड) – 784 पॉइंट (दूसरा स्थान)
रोहित शर्मा – 775 पॉइंट (तीसरा स्थान)
शुभमन गिल – पांचवां स्थान
श्रेयस अय्यर – दसवां स्थान
नंबर-1 बने रहना होगी बड़ी चुनौती
हालांकि विराट कोहली फिलहाल वनडे रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच चुके हैं, लेकिन इस पोज़िशन को बनाए रखना उनके लिए आसान नहीं होगा। न्यूजीलैंड के डैरेल मिचेल उनसे महज एक रेटिंग पॉइंट पीछे हैं। ऐसे में वनडे सीरीज़ के बाकी बचे मुकाबलों में दोनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहद अहम होगा।







