मुख्यमंत्री भगवंत मान माघी मेला में करेंगे भागीदारी, संगतों में उमड़ी श्रद्धा की लहर

मुख्यमंत्री भगवंत मान आज मुक्तसर साहिब में आयोजित माघी मेले में शामिल होंगे। वे गुरुद्वारा श्री दरबार साहिब में माथा टेकेंगे और इसके बाद रैली में शिरकत कर पंजाब की जनता को संबोधित करेंगे। लोहड़ी की रात से ही संगत गुरुद्वारों में पहुंचने लगी थी और सुबह से दोपहर तक पवित्र सरोवर में स्नान और दर्शन का सिलसिला चलता रहेगा। रात 12 बजे से संगतों का आगमन शुरू हो गया था, उस दौरान न्यूनतम तापमान 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया। संगतों ने चालीस मुक्तों को नमन कर उनकी शहादत को याद किया।
संगत गुरुद्वारा श्री दरबार साहिब में नतमस्तक हुई। वहीं गुरुद्वारा शहीद गंज साहिब, गुरुद्वारा तंबू साहिब, गुरुद्वारा टिब्बी साहिब, गुरुद्वारा दातनसर साहिब और गुरुद्वारा तरनतारन साहिब सहित अन्य गुरुद्वारों में भी श्रद्धालुओं का आना जारी है।
गुरुद्वारा श्री दरबार साहिब के मैनेजर निर्मलजीत सिंह ने बताया कि 12 जनवरी को गुरुद्वारा शहीद गंज साहिब में श्री अखंड पाठ साहिब आरंभ हुआ था, जिसका भोग माघी के मौके पर सुबह साढ़े सात बजे किया गया। भाई महां सिंह दीवान हाल में धार्मिक दीवान आयोजित किए गए। रागी और ढाड़ी जत्थों द्वारा संगतों को गुरु यश सुनाया गया और उन्हें सिख इतिहास तथा चालीस मुक्तों की कुर्बानियों से अवगत कराया गया।
15 जनवरी को गुरुद्वारा टिब्बी साहिब में विशेष ढाड़ी समागम होगा। इसी दिन गुरुद्वारा श्री दरबार साहिब के नाका नंबर 4 से भव्य नगर कीर्तन आरंभ होगा, जो गुरुद्वारा टिब्बी साहिब और गुरुद्वारा दातनसर साहिब होते हुए वापस श्री दरबार साहिब पहुंचेगा। नगर कीर्तन का स्वागत मार्ग में जगह-जगह भव्य रूप से किया जाएगा। उसी दिन सुबह ग्यारह बजे गुरुद्वारा तंबू साहिब में इच्छुक संगतों को अमृत संचार भी कराया जाएगा।
मलोट रोड पर मनोरंजन मेला भी शुरू हो गया है। संगत गुरुद्वारों में माथा टेकने के बाद परिवार के साथ मेला का आनंद उठा सकती हैं। यह मेला 28 फरवरी तक चलेगा। मेला ग्राउंड के आस-पास विभिन्न स्टाल और दुकानें लगाई गई हैं, जिससे मेले की रौनक बढ़ गई है। बता दें कि लोहड़ी की रात से ही संगतों का मुक्तसर आगमन शुरू हो गया था और शहर के दानी सज्जनों ने हर बार की तरह संगतों के स्वागत के लिए दिल खोलकर लंगर शुरू कर दिया। विभिन्न स्थानों पर लंगर चल रहे हैं, जिससे श्रद्धालुओं को सहज सुविधाएं मिल रही हैं







