मथुरा: कोबरा सांप को जेब में रखकर हॉस्पिटल पहुंचा शख्स, बोला- डॉक्टर साहब मुझे इसने ही काटा है

मथुरा: मथुरा के नगला शिवाजी में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जब एक ई-रिक्शा चालक को कोबरा सांप ने काटा और उसने जिंदा सांप को लेकर ही अस्पताल पहुंच गया। घटना के मुताबिक, नगला शिवाजी के रहने वाले दीपक कुमार राजपूत को उसके घर के पास ही जहरीले कोबरा ने काट लिया। इसके बाद दीपक ने सांप को पकड़ लिया और अपनी जेब में रखकर इलाज के लिए मथुरा जिला अस्पताल पहुंच गया।
अस्पताल में डॉक्टर से मिलने के बाद दीपक ने जेब से सांप निकालकर कहा, “मुझे इसी सांप ने काटा है।” सांप को देख अस्पताल में हड़कंप मच गया। डॉक्टरों ने कहा कि इलाज तभी शुरू किया जाएगा जब दीपक सांप को छोड़ देगा। दीपक इस बात से भड़क गया और सांप को हाथ में दिखाते हुए हंगामा करने लगा। इसके बाद पुलिस और अस्पताल के स्टाफ को भी सांप देखकर डर लग गया। कई समझाने के बाद दीपक ने सांप को एक डिब्बे में बंद किया।
इसके बाद डॉक्टरों ने दीपक का इलाज शुरू किया और उसे सुरक्षित घर भेज दिया। दीपक ने बताया कि उसे पहले भी कई बार सांप और बिच्छू ने काटा है, लेकिन उसका शरीर जहरीले प्रभाव से अछूता रहता है। जानकारी के अनुसार कोबरा सांप बेहद खतरनाक होता है और इसके काटने से इंसान की मौत भी हो सकती है। इसका जहर तेज और घातक माना जाता है।







