Main Slideप्रदेश

हरियाणा में बजट निर्माण में आमजन की भागीदारी बढ़ाने के लिए सीएम नायब सिंह सैनी ने शुरू किया प्री-बजट परामर्श

हरियाणा: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने वित्त वर्ष 2026-27 के बजट निर्माण में आमजन की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाया है। उन्होंने ट्विटर (X) पर आम लोगों से बजट से जुड़े सुझाव मांगे और बताया कि प्री-बजट परामर्श का दौर जारी है। इस सिलसिले में उन्होंने गुरुग्राम में महिला उद्यमियों और शिक्षाविदों के साथ विचार-विमर्श किया।

सीएम सैनी ने सुझाव देने के लिए चार आसान तरीके साझा किए हैं:

1. अपने फोन से दिया गया QR कोड स्कैन करें।
2. 7303350030 पर मिस्ड कॉल दें।
3. AI-सहायक के लिंक पर विजिट करें: thevoxai.in/haryanabudget
4. विस्तृत सुझाव के लिए लिंक देखें: bamsharyana.nic.in/HaryanaSuggest

यह पहल हरियाणा विजन 2047 के तहत की जा रही है, जिसका उद्देश्य 2047 तक विकसित भारत में हरियाणा को एक प्रमुख विकास इंजन बनाना है। बजट को रोजगार-उन्मुख, उद्योग-अनुकूल और समावेशी बनाने पर फोकस किया जाएगा। पिछले वर्षों में आमजन से प्राप्त सुझावों को बजट में शामिल किया गया था, जिनमें औद्योगिक विकास, कृषि, शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र के प्रावधान शामिल हैं।

बजट निर्माण में सभी हितधारकों की राय शामिल

सीएम सैनी ने कहा कि बजट निर्माण को केवल बंद कमरों तक सीमित नहीं रखा जाएगा। उद्योगपति, किसान, महिलाएं, युवा और शिक्षाविद समेत सभी हितधारकों की राय ली जा रही है। प्री-बजट मंथन गुरुग्राम, फरीदाबाद और अन्य जिलों में जारी है। इसके अलावा AI-आधारित हरियाणा बजट जनभागीदारी पोर्टल लॉन्च किया गया है, जहां हरियाणवी, हिंदी और अंग्रेजी में सुझाव दिए जा सकते हैं। सीएम सैनी ने आम नागरिकों से अपील की कि वे सुझाव देकर समृद्ध हरियाणा के निर्माण में योगदान दें। वित्त वर्ष 2026-27 का बजट फरवरी में पेश होने की संभावना है, जिसमें उद्योग, कृषि, इंफ्रास्ट्रक्चर और महिला सशक्तिकरण पर विशेष जोर रहेगा।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close