Main Slideप्रदेश

भोपाल में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने स्टार्टअप समिट-2026 में उद्यमियों और निवेशकों से संवाद किया

भोपाल: मुख्यमंत्री मोहन यादव ने स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के अवसर पर भोपाल में आयोजित ‘मध्य प्रदेश स्टार्टअप समिट-2026’ में देशभर से आए उद्यमियों और निवेशकों से संवाद किया। इस अवसर पर उन्होंने युवाओं को ‘मध्यप्रदेश स्टार्टअप राज्य स्तरीय अवार्ड’ से सम्मानित कर शुभकामनाएं भी दीं।

कार्यक्रम में 170 से अधिक स्टार्टअप्स को 2.5 करोड़ रुपये से अधिक के हितलाभ प्रदान किए गए और मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के अंतर्गत 21 स्टार्टअप्स को 8.17 करोड़ रुपये से अधिक का ऋण वितरित किया गया।

उद्यमिता, नवाचार और व्यापार हमारे संस्कारों में

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि प्राचीन काल से ही भारतीय समाज में व्यापार-व्यवसाय की गहरी समझ रही है। उन्होंने कहा कि पुरूषार्थ, उद्यमिता, नवाचार और व्यापार हमारे संस्कारों में समाहित हैं। उन्होंने युवाओं को अपने नवाचारों के माध्यम से विकास की दिशा में काम करने और अवसरों का लाभ उठाने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि भारत में 6 करोड़ से अधिक सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) हैं, जो देश की जीडीपी में 30 प्रतिशत और कुल निर्यात में 45 प्रतिशत तक योगदान देते हैं।

भारत विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था

मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि स्टार्टअप्स भारतीय अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने में अहम योगदान दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि भारत अब दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम बन चुका है और देश की अर्थव्यवस्था वर्तमान में दुनिया की चौथी सबसे बड़ी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सभी सहयोग के साथ भारत जल्द ही विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा।

एमएसएमई और प्रमुख संस्थाओं के बीच हुए समझौते

समिट में विभिन्न सफल और विकासशील स्टार्टअप्स के फाउंडर्स और इंक्यूबेटर्स को सम्मानित किया गया। इस दौरान सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग के साथ फेडरेशन ऑफ इंडिया एक्सपोर्ट ऑर्गेनाइजेशन के बीच पांच वर्ष के एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। इसके अलावा सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, कार्वी स्टार्टअप लैब्स और स्टार्टअप मिडिल ईस्ट के साथ भी समझौता ज्ञापन (MoU) किए गए। मुख्यमंत्री यादव ने मध्य प्रदेश में स्थापित सफल स्टार्टअप्स पर आधारित एक बुकलेट का विमोचन किया और मंच से चार स्टार्टअप के फाउंडर्स को मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना तथा मध्य प्रदेश स्टार्टअप नीति एवं कार्यान्वयन योजना-2025 के तहत क्रमश: बैंक ऋण और निवेश सहायता राशि प्रदान की।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close