Main Slideराष्ट्रीय

पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की तबीयत गंभीर, AIIMS में भर्ती

पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (74) की सेहत को लेकर चिंता बढ़ गई है। पिछले सप्ताह दो बार बेहोशी का दौरा पड़ने के बाद उन्हें सोमवार को दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्वेद विज्ञान संस्थान (AIIMS) में भर्ती कराया गया।

MRI जांच का फैसला

अधिकारियों के मुताबिक, 10 जनवरी को धनखड़ वॉशरूम में दो बार बेहोश हो गए थे। उन्हें तुरंत मेडिकल जांच के लिए AIIMS ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने विस्तृत परीक्षण करने का निर्णय लिया। उनकी जांच में MRI स्कैन भी शामिल है। फिलहाल उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है।

डॉक्टरों की निगरानी में इलाज

AIIMS के चिकित्सक उनकी हालत पर लगातार नजर रख रहे हैं और बेहोशी के कारण का पता लगाने के लिए सभी जरूरी परीक्षण कर रहे हैं। डॉक्टरों के अनुसार, जांच रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति को लेकर स्पष्ट जानकारी दी जा सकेगी।

पहले भी हो चुकी है ऐसी स्थिति

यह पहली बार नहीं है जब धनखड़ को इस तरह की परेशानी हुई है। उपराष्ट्रपति पद पर रहते हुए उन्हें कई सार्वजनिक कार्यक्रमों के दौरान अस्वस्थता और बेहोशी की शिकायत हो चुकी है, जिनमें कच्छ, नैनीताल, केरल और दिल्ली की घटनाएं शामिल हैं। मार्च 2025 में भी सीने में दर्द और बेचैनी की शिकायत के बाद उन्हें AIIMS में भर्ती कराया गया था और तब उन्हें कुछ समय तक निगरानी में रखा गया था।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close