Main Slideप्रदेश

पंजाब सरकार ने किसानों के लिए मशरूम खेती पर 80 हजार रुपये तक की सब्सिडी योजना की शुरू

पंजाब सरकार किसानों को पारंपरिक खेती से बागवानी की ओर प्रेरित करने और उनकी आय बढ़ाने के लिए तेजी से कदम उठा रही है। इसके तहत प्रदेश में बागवानी को अधिक लाभकारी और टिकाऊ बनाने की दिशा में काम किया जा रहा है।

बागवानी मंत्री मोहिंदर भगत ने बताया कि राज्य सरकार छोटे मशरूम उत्पादन यूनिट स्थापित करने वाले किसानों को दो लाख रुपये की लागत वाले प्रोजेक्ट पर 80 हजार रुपये तक का अनुदान दे रही है। यह योजना किसानों को कम निवेश में अधिक मुनाफा कमाने का अवसर प्रदान करती है। एक छोटी मशरूम यूनिट लगभग 200 वर्ग फुट क्षेत्र में स्थापित की जा सकती है और इसके लिए कम भूमि व पानी की आवश्यकता होती है।

योजना का लाभ कैसे उठाएं

बागवानी मंत्री ने बताया कि इस योजना में शामिल होने के लिए इच्छुक किसान अपने नजदीकी जिला बागवानी अधिकारी से संपर्क कर पंजीकरण करवा सकते हैं। इसके लिए किसानों को आधार कार्ड, भूमि से संबंधित जानकारी, बैंक खाते का विवरण और हाल की फोटोग्राफ जमा करनी होगी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close