स्टार्टअप पंजाब कॉन्क्लेव 2026 का उद्घाटन, सीएम भगवंत मान ने युवाओं से ‘जॉब क्रिएटर’ बनने की अपील की

पंजाब को नवाचार और स्वरोजगार का केंद्र बनाने की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने कपूरथला स्थित लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (एलपीयू) में राज्य के पहले स्टार्टअप पंजाब कॉन्क्लेव 2026 का भव्य उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने युवाओं से नौकरी मांगने के बजाय नौकरी देने वाला बनने का आह्वान किया।
मुख्यमंत्री मान ने कहा कि नवाचार और कड़ी मेहनत किसी भी सफल उद्यम की बुनियाद होती है। उन्होंने राज्य के तेजी से विकसित हो रहे स्टार्टअप इकोसिस्टम की सराहना करते हुए कहा कि पंजाबी स्वभाव से ही इंजीनियर और उद्यमी होते हैं। सरकार अब युवाओं के सपनों को साकार करने के लिए एक मजबूत मंच और अनुकूल माहौल प्रदान कर रही है।
कॉन्क्लेव में 100 से अधिक स्टार्टअप्स ने भाग लिया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने 8 चयनित स्टार्टअप्स को प्रोत्साहन स्वरूप 3-3 लाख रुपये की सीड ग्रांट और लीज रेंटल सहायता के चेक वितरित किए। उन्होंने कहा कि सरकार नवाचार से जुड़े हर सार्थक विचार को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है।
अपनी हालिया जापान यात्रा का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जापान की प्रगति के पीछे उनकी स्पष्ट सोच, भविष्य की योजना और अथक परिश्रम है। उन्होंने पंजाब के युवाओं से अपील की कि वे शॉर्टकट और तात्कालिक प्रसिद्धि के बजाय समाज के लिए प्रेरणास्रोत बनें। उन्होंने यह भी कहा कि स्विगी और जोमैटो जैसे बड़े स्टार्टअप्स के संस्थापक पंजाबी हैं, जो यह साबित करता है कि राज्य के युवाओं में वैश्विक स्तर पर सफलता हासिल करने की क्षमता है।
पिछली सरकारों पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री मान ने कहा कि पहले उद्यमी कारोबार शुरू करने से डरते थे, क्योंकि उन्हें नेताओं द्वारा मुनाफे में हिस्सेदारी की मांग का सामना करना पड़ता था। उन्होंने भरोसा दिलाया कि मौजूदा सरकार ने पारदर्शी व्यवस्था लागू की है और औद्योगिक एवं कारोबारी विकास नीति 2022 के तहत नए उद्यमों को पूरा सहयोग दिया जाएगा।
कॉन्क्लेव की प्रमुख विशेषताओं में 100 से अधिक स्टार्टअप्स, 15 इनक्यूबेटर्स और कई निवेशकों की भागीदारी शामिल रही। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, डीप टेक और साइबर सुरक्षा जैसे विषयों पर तकनीकी सत्र आयोजित किए गए। सरकार ने महिला नेतृत्व वाले स्टार्टअप्स को विशेष प्राथमिकता देने का भी आश्वासन दिया। साथ ही, स्कूली छात्रों के लिए ‘बिज़नेस ब्लास्टर्स’ अभियान को और मजबूत करने पर जोर दिया गया। कार्यक्रम के अंत में मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पूर्व राष्ट्रपति डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम को याद करते हुए कहा कि सपने वही होते हैं जो इंसान को सोने नहीं देते। उन्होंने विश्वास जताया कि स्टार्टअप पंजाब कॉन्क्लेव राज्य की अर्थव्यवस्था को नई दिशा और नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा।







