Main Slideराष्ट्रीयव्यापार

भारतीय रेलवे ने लागू किया नया टिकट बुकिंग नियम, अब पूरा दिन सिर्फ आधार-वेरिफाइड यूजर्स कर सकेंगे बुकिंग

नई दिल्ली। भारतीय रेलवे ने 12 जनवरी 2026 से ट्रेन टिकट बुकिंग के नियमों में बड़ा बदलाव किया है, जिससे आम यात्रियों को सीधे फायदा मिलेगा और दलालों तथा फर्जी ID से टिकट बुकिंग करने वालों पर रोक लगेगी। रेलवे और IRCTC के अनुसार अब एडवांस रिजर्वेशन पीरियड (ARP) के पहले दिन सिर्फ आधार से वेरिफाइड IRCTC यूजर्स ही जनरल रिजर्वेशन टिकट बुक कर सकेंगे। इसका मतलब है कि बुकिंग विंडो खुलने के दिन रात 12 बजे तक केवल आधार-ऑथेंटिकेटेड यूजर्स को टिकट बुक करने की सुविधा मिलेगी।

रेलवे ने यह व्यवस्था धीरे-धीरे लागू की है। पहले बुकिंग खुलने के पहले 15 मिनट आधार-वेरिफिकेशन अनिवार्य था। इसके बाद इसे सुबह 8 से 10 बजे तक, फिर 12 बजे तक, और 5 जनवरी 2026 को शाम 4 बजे तक बढ़ाया गया। अब यह सुविधा पूरे दिन लागू कर दी गई है।

इस बदलाव से आम यात्रियों को कन्फर्म टिकट मिलने की संभावना बढ़ जाएगी, क्योंकि फर्जी अकाउंट, बॉट्स और दलालों के जरिए टिकट बुक करना मुश्किल हो जाएगा। रेलवे के मुताबिक हाल ही में लगभग 5.73 करोड़ ऐसे IRCTC अकाउंट बंद या सस्पेंड किए गए हैं, जो संदिग्ध या लंबे समय से निष्क्रिय थे। ध्यान देने वाली बात यह है कि कंप्यूटराइज्ड PRS काउंटर से टिकट बुकिंग की प्रक्रिया में कोई बदलाव नहीं किया गया है। नया नियम केवल ऑनलाइन और IRCTC ऐप से टिकट बुक करने वालों पर लागू होगा।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close