Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेश

गाजियाबाद में शीतलहर का असर, स्कूलों के समय में बदलाव, नर्सरी से कक्षा 5 तक 15 जनवरी तक छुट्टी

उत्तर भारत में जारी कड़ाके की ठंड और शीतलहर को देखते हुए गाजियाबाद में स्कूलों को लेकर अहम आदेश जारी किया गया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने नर्सरी से कक्षा 12 तक के सभी प्राइवेट स्कूलों के संचालन समय में बदलाव के निर्देश दिए हैं। यह आदेश सीबीएसई, आईसीएसई, यूपी बोर्ड और अन्य बोर्ड से मान्यता प्राप्त सभी स्कूलों पर लागू होगा।

जारी आदेश के अनुसार, नर्सरी से कक्षा 5 तक की सभी कक्षाएं 15 जनवरी तक पूरी तरह स्थगित रहेंगी। वहीं, कक्षा 6 से 12 तक की कक्षाएं सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक संचालित की जाएंगी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सभी प्राइवेट स्कूलों के प्रधानाचार्यों और प्रधानाध्यापकों को आदेशों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। किसी भी तरह की लापरवाही पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।

इस बीच, उत्तर भारत के अन्य हिस्सों में भी ठंड का प्रकोप जारी है। छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम में भी स्कूलों की छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं। दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय के मुताबिक, राजधानी दिल्ली में सभी स्कूलों में 15 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश जारी रहेगा।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close