प्रदेश

रविवार को भी बठिंडा में रहेंगे मुख्यमंत्री भगवंत मान, विद्यार्थियों से करेंगे संवाद

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान रविवार को भी बठिंडा के दौरे पर रहेंगे। तय कार्यक्रम के अनुसार, वह सुबह जिला लाइब्रेरी पहुंचकर मिशन प्रगति के अंतर्गत अध्ययन कर रहे विद्यार्थियों से बातचीत करेंगे। इस संवाद के बाद मुख्यमंत्री मीडिया से भी रूबरू होंगे और विभिन्न मुद्दों पर अपनी बात रखेंगे।

गौरतलब है कि इससे एक दिन पहले मुख्यमंत्री ने बठिंडा को करीब 90 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात दी थी। इन परियोजनाओं को शहर और जिले के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने की दिशा में अहम कदम बताया जा रहा है।

इस दौरान कांग्रेस विधायक परगट सिंह के खिलाफ आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए विरोध प्रदर्शन पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री मान ने कहा कि वह इस विषय पर सोमवार को बठिंडा में एक विस्तृत प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे और पूरी स्थिति स्पष्ट करेंगे।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close