अन्तर्राष्ट्रीयमनोरंजन

कोलंबिया में विमान हादसा: मशहूर गायक येसन जिमेनेज समेत छह लोगों की मौत

कोलंबिया में शनिवार (10 जनवरी) को हुए एक भीषण विमान हादसे में प्रसिद्ध गायक येसन जिमेनेज (Yeison Jimenez) की दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे में कुल छह लोगों की जान चली गई। दुर्घटना बोयाका प्रांत के पाइपा इलाके में उस समय हुई, जब एक छोटा चार्टर विमान टेकऑफ के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह विमान जुआन जोस रोंडोन एयरपोर्ट से उड़ान भर रहा था। उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद विमान पर्याप्त ऊंचाई हासिल नहीं कर सका और रनवे के पास स्थित एक खेत में जा गिरा। जमीन से टकराते ही विमान में आग लग गई और वह पूरी तरह जलकर खाक हो गया।

हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और रेस्क्यू टीमें मौके पर पहुंचीं, लेकिन तब तक विमान में सवार सभी लोगों की मौत हो चुकी थी। बताया जा रहा है कि येसन जिमेनेज बोयाका में एक म्यूजिक शो में परफॉर्म करने के बाद मेडेलिन लौट रहे थे। रविवार (11 जनवरी) की रात मरिनिला में उनका अगला कार्यक्रम प्रस्तावित था।

विमान में येसन जिमेनेज के साथ उनके म्यूजिक ग्रुप के पांच अन्य सदस्य और क्रू मेंबर्स सवार थे। सभी की इस दुर्घटना में जान चली गई। हादसे से ठीक पहले का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें विमान रनवे पर टैक्सी करता हुआ नजर आ रहा है। कुछ ही पलों बाद यह हादसा हो गया। कोलंबिया की सिविल एविएशन अथॉरिटी ने घटना की जांच शुरू कर दी है और दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

गौरतलब है कि येसन जिमेनेज का जन्म 26 जुलाई 1991 को कोलंबिया के कैलदास प्रांत के मंजनारेस में हुआ था। वह कोलंबिया के रीजनल म्यूजिक के चर्चित कलाकारों में शुमार थे। उन्होंने 2013 में अपना पहला एल्बम “Con el Corazon – Volumen 1” रिलीज किया था, जिससे उन्हें व्यापक पहचान मिली। उनका सुपरहिट गाना “Aventurero” यूट्यूब पर करोड़ों बार देखा जा चुका है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close