IND vs NZ: पहले वनडे में दिखेगा स्टार खिलाड़ियों का जलवा, जानिए मैच का पूरा शेड्यूल

नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज होने जा रहा है। सीरीज का पहला मुकाबला 11 जनवरी को वडोदरा के बीसीए स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को लेकर क्रिकेट फैंस में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। इस मुकाबले की खास बात यह है कि लंबे समय बाद श्रेयस अय्यर की टीम इंडिया में वापसी हो रही है। इसके अलावा विराट कोहली और रोहित शर्मा भी एक बार फिर भारतीय जर्सी में मैदान पर नजर आएंगे, जिससे मुकाबला और भी रोमांचक हो गया है।
कितने बजे शुरू होगा मुकाबला?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मैच दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा। मैच से पहले टॉस 1:00 बजे होगा, जिसके लिए दोनों टीमों के कप्तान मैदान पर उतरेंगे।
कहां देख सकेंगे लाइव मैच?
भारत बनाम न्यूजीलैंड पहले वनडे मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। दर्शक स्टार स्पोर्ट्स के विभिन्न चैनलों पर इस रोमांचक मुकाबले का आनंद ले सकेंगे।
मोबाइल पर कैसे देखें फ्री में मैच?
मोबाइल यूजर्स के लिए भी अच्छी खबर है। मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार ऐप पर उपलब्ध रहेगी। क्रिकेट प्रेमी इस मुकाबले को मोबाइल पर बिल्कुल मुफ्त देख सकेंगे, हालांकि इसके लिए इंटरनेट डाटा की जरूरत होगी।
दोनों टीमों के स्क्वॉड
भारत (India Squad):
शुभमन गिल (कप्तान), श्रेयस अय्यर (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, रोहित शर्मा, केएल राहुल, ऋषभ पंत, नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा।
न्यूजीलैंड (New Zealand Squad):
माइकल ब्रैसवेल (कप्तान), डेवन कॉनवे, डैरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, हेनरी निकोल्स, विल यंग, काइल जैमीसन, जोश क्लार्कसन, निक केली, मिचेल हे, जैक फाउल्क्स, आदित्य अशोक, जेडेन लेनोक्स, माइकल रे, क्रिस्टियन क्लार्क।







