जयपुर में तेज रफ्तार ऑडी का कहर, 16 लोगों को रौंदा, एक की मौत, CCTV में कैद हुई पूरी घटना

जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में शुक्रवार रात तेज रफ्तार ऑडी कार ने सड़क पर कहर बरपा दिया। बेकाबू कार की चपेट में आकर एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 15 अन्य लोग घायल हो गए। यह दर्दनाक हादसा पत्रकार कॉलोनी थाना क्षेत्र के खराबास सर्किल के पास रात करीब 9:30 बजे हुआ। घटना का भयावह सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद लोगों में आक्रोश है।
सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई देता है कि हादसे से कुछ पल पहले तक सड़क पर सामान्य गतिविधियां चल रही थीं। तभी अचानक तेज रफ्तार ऑडी कार मौके पर पहुंचती है और पल भर में तबाही मचा देती है। कार पहले डिवाइडर से टकराई और फिर सड़क किनारे खड़े ठेलों, दुकानों और वाहनों को रौंदते हुए करीब 30 मीटर तक आगे बढ़ती चली गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ऑडी की रफ्तार 100 किलोमीटर प्रति घंटे से भी अधिक थी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि 10 से ज्यादा ठेले और स्टॉल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए, जबकि एक कार पलट गई। हादसे में कई लोग सड़क पर गिर पड़े, जिन्हें आसपास मौजूद लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया।
दो कारों के बीच हो रही थी रेसिंग
पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि हादसे के समय दो कारों के बीच रेसिंग चल रही थी। ऑडी कार में कुल चार लोग सवार थे। मौके से पकड़े गए पप्पू नामक युवक ने पुलिस को बताया कि ऑडी को चूरू निवासी दिनेश रणवां चला रहा था, जिसने एक अन्य कार के साथ रेस लगानी शुरू की थी।
जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि चालक नशे की हालत में था। इसके अलावा कार में जयपुर पुलिस का एक सिपाही भी मौजूद होने की जानकारी सामने आई है, जिसकी भूमिका की भी जांच की जा रही है। पुलिस ने ऑडी कार को जब्त कर लिया है और फरार आरोपियों की तलाश के लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं। अधिकारी मामले की हर पहलू से जांच कर रहे हैं और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।







