आईआईटी रोपड़ के छात्र की जिम में एक्सरसाइज के दौरान मौत

हापुड़। उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले की आवास विकास कॉलोनी में रहने वाले एक छात्र की पंजाब स्थित आईआईटी रोपड़ की जिम में वर्कआउट के दौरान मौत हो गई। मृतक आदित्य सागर सिविल इंजीनियरिंग में तीसरे वर्ष का छात्र था।
जानकारी के अनुसार, आदित्य सागर सर्दियों की छुट्टियों में अपने परिवार के साथ समय बिताने हापुड़ आए थे और दो जनवरी को आईआईटी रोपड़ लौट गए थे। गुरुवार को हापुड़ में उनका अंतिम संस्कार किया गया।
आदित्य के पिता विनीत सागर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की सुरक्षा में तैनात रह चुके हैं और वर्तमान में पटना में रेलवे विभाग में डीएसपी के पद पर सेवा दे रहे हैं। उनकी पत्नी गृहिणी हैं।
जिला अस्पताल के वरिष्ठ फिजिशियन डॉक्टर आलोक रंजन ने कहा कि प्राथमिक तौर पर हार्ट अटैक को मौत का कारण माना जा रहा है।
उन्होंने बताया कि यह संभव है कि छात्र को पहले से कोई स्वास्थ्य समस्या रही हो या फिर जिम में अपनी क्षमता से अधिक वजन उठाने के कारण हार्ट अटैक आया हो। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अंतिम कारण जांच के बाद ही सुनिश्चित किया जा सकेगा।







