काम और ईमानदारी पर जनता की मुहर, अगला लक्ष्य ‘मिशन 45%’, लुधियाना में बोले अरविंद केजरीवाल

लुधियाना। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और मुख्यमंत्री भगवंत मान ने गुरुवार को लुधियाना के इनडोर स्टेडियम में नवनिर्वाचित जिला परिषद और ब्लॉक समिति सदस्यों के सम्मेलन को संबोधित किया। इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने पार्टी की जीत को जनता के भरोसे की जीत बताते हुए कहा कि पंजाब की करीब 38 प्रतिशत जनता ने ‘आप’ की ईमानदारी, शराफत और भगवंत मान सरकार के विकास कार्यों पर अपनी मुहर लगाई है।
उन्होंने साफ तौर पर संदेश दिया कि ‘आप’ एकमात्र ऐसी पार्टी है जो आम लोगों को राजनीति में आने का मौका देती है और यहाँ टिकट किसी सिफारिश से नहीं, बल्कि केवल काम और जनता की पसंद के आधार पर मिलता है। केजरीवाल ने जोर देकर कहा कि उनकी सरकार ने पिछली सरकारों द्वारा खाली किए गए सरकारी खजाने को न केवल संभाला है, बल्कि पैसे की बचत कर उसे पूरी पारदर्शिता के साथ जनता के हित में खर्च करना शुरू किया है।
इस सम्मेलन के दौरान अरविंद केजरीवाल ने राज्य की कानून-व्यवस्था को लेकर एक बड़ा संकल्प साझा किया। उन्होंने घोषणा की कि ‘नशे के विरुद्ध युद्ध’ की सफलता के बाद अब पंजाब में जल्द ही ‘गैंगस्टर मुक्त पंजाब’ अभियान की शुरुआत होगी, जिसके तहत सभी गैंगस्टरों और उनके नेटवर्क को पाताल से ढूंढकर भी खत्म किया जाएगा। उन्होंने नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को ‘मिशन 45 फीसद वोट’ का लक्ष्य देते हुए कहा कि कांग्रेस और अकाली दल के शासनकाल में व्याप्त डर, झूठे मुकदमों और गुंडागर्दी की संस्कृति को अब जनभागीदारी और विकास के मॉडल से बदल दिया गया है। केजरीवाल ने अंत में सभी प्रतिनिधियों को बधाई देते हुए आह्वान किया कि वे अपनी नई जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा के साथ निभाएं ताकि पंजाब में ईमानदारी की राजनीति को और मजबूती दी जा सके।







