प्रदेश

थूक लगाकर सेंकी रोटी, गाजियाबाद में जावेद की घिनौनी हरकत, एफआईआर दर्ज

गाजियाबाद। रेस्टोरेंट और ढाबों में काम करने वाले कारीगरों की गंदी हरकतों के वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। ताज़ा मामला उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से सामने आया है, जहाँ एक रेस्टोरेंट में रोटी बनाने वाले कारीगर का बेहद आपत्तिजनक वीडियो सामने आया है। वीडियो में कारीगर तंदूरी रोटी सेंकने से पहले उस पर थूकता हुआ दिखाई दे रहा है।

यह मामला गाजियाबाद के मधुबन-बापूधाम थाना क्षेत्र के वर्धमानपुरम चौकी के पास स्थित ‘A-1 नॉन वेज’ रेस्टोरेंट का बताया जा रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि रोटी बनाने वाला कारीगर, जिसकी पहचान जावेद अंसारी के रूप में हुई है, रोटी को तंदूर में डालने से पहले उस पर थूक रहा था। यही रोटियां रेस्टोरेंट में आने वाले ग्राहकों को परोसी जा रही थीं।

जानकारी के अनुसार, रेस्टोरेंट में खाना खा रहे कुछ ग्राहकों ने जावेद की इस घिनौनी हरकत को देख लिया। उन्होंने चुपचाप मोबाइल फोन से वीडियो रिकॉर्ड किया और बाद में उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। वीडियो वायरल होते ही लोगों में भारी नाराजगी फैल गई।

रेस्टोरेंट में रोजाना सैकड़ों लोग खाना खाने आते हैं और यहां करीब आठ कर्मचारी काम करते हैं। वायरल वीडियो सामने आने के बाद मौजूद लोगों ने आरोपी कारीगर को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया। मधुबन-बापूधाम थाने में जावेद अंसारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। इसके साथ ही पुलिस रेस्टोरेंट के लाइसेंस, साफ-सफाई के मानकों और खाद्य सुरक्षा नियमों की भी जांच कर रही है।

गौरतलब है कि गाजियाबाद में इससे पहले भी खाद्य पदार्थों में गंदगी मिलाने और अस्वच्छ तरीके से खाना तैयार करने के कई मामले सामने आ चुके हैं। ऐसे मामलों के लगातार सामने आने से खाने-पीने की जगहों पर कड़ी निगरानी की आवश्यकता महसूस की जा रही है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close