इंदौर में भीषण सड़क हादसा : पूर्व गृह मंत्री बाला बच्चन की बेटी समेत 3 की मौत

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। तेजाजी नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत रालामंडल बाईपास पर एक तेज रफ्तार कार खड़े ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में कार सवार चार लोगों में से तीन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। जानकारी के अनुसार, नेक्सन कार तेज गति से जा रही थी और अचानक सामने खड़े ट्रक से जा भिड़ी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कार में तीन युवतियां और एक युवक सवार थे।
मृतकों में राजनीतिक परिवारों से जुड़े नाम
हादसे में पूर्व गृह मंत्री बाला बच्चन की पुत्री प्रेरणा बच्चन, प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता आनंद कासलीवाल के बेटे प्रखर कासलीवाल और मनसिंधु की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, कार में मौजूद अनुष्का नामक युवती गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे तत्काल निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार जारी है। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि सभी युवक-युवतियां प्रखर कासलीवाल का जन्मदिन मनाने के बाद घर लौट रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार और संभवतः वाहन पर नियंत्रण खोने के कारण यह हादसा हुआ।
पुलिस ने शुरू की जांच
सूचना मिलते ही तेजाजी नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद शवों को बाहर निकाला गया। तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए एमवाय अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने ट्रक चालक से पूछताछ शुरू कर दी है और दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही पूर्व गृह मंत्री बाला बच्चन, आनंद कासलीवाल सहित अन्य परिजन एमवाय अस्पताल पहुंचे। हादसे की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और परिचित भी अस्पताल पहुंचे।







