Main Slideराष्ट्रीय

तमिलनाडु में पोंगल पर 2.22 करोड़ राशन कार्डधारकों को ₹3,000 नकद और उपहार पैक, सीएम स्टालिन ने किया शुभारंभ

पोंगल पर्व के अवसर पर तमिलनाडु सरकार ने राज्यभर के 2.22 करोड़ राशन कार्डधारकों के लिए एक बड़ी कल्याणकारी योजना की शुरुआत की है। मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने गुरुवार को चेन्नई के नजरेथपेट्टै स्थित आलंदूर क्षेत्र की एक राशन दुकान से इस योजना का औपचारिक उद्घाटन किया।

इस योजना के तहत प्रत्येक पात्र परिवार को एक किलोग्राम कच्चा चावल, एक किलोग्राम चीनी, एक गन्ना और ₹3,000 की नकद सहायता प्रदान की जा रही है। सरकार का उद्देश्य है कि पोंगल पर्व के दौरान सभी लाभार्थियों तक सहायता समय पर पहुंचे।

अधिकारियों के अनुसार, पोंगल गिफ्ट पैक का वितरण गुरुवार से शुरू हो गया है। लाभार्थी अपने निर्धारित समय स्लॉट के अनुसार संबंधित राशन दुकानों से उपहार पैक प्राप्त कर सकते हैं। सहकारिता, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ने बताया कि चावल और चीनी की आपूर्ति सभी राशन दुकानों तक पहुंचा दी गई है, जबकि गन्ने की आपूर्ति का 50 से 80 प्रतिशत हिस्सा पहले ही दुकानों तक पहुंच चुका है। शेष गन्ना जिला प्रशासन के माध्यम से शीघ्र भेजा जा रहा है, ताकि ताजा गन्ना सभी परिवारों को उपलब्ध कराया जा सके।

भीड़ नियंत्रण और सुचारु वितरण के लिए कई क्षेत्रों में पुलिस बल तैनात किया गया है, खासकर वहां जहां एक ही इलाके में कई राशन दुकानें स्थित हैं। अधिकारियों ने यह भी स्पष्ट किया है कि कर्मचारियों को त्योहार की समाप्ति तक अवकाश नहीं मिलेगा, ताकि वितरण प्रक्रिया में किसी तरह की बाधा न आए।

पर्वतीय इलाकों में कामकाजी लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए राशन दुकानें सुबह 6 बजे से खोली जा रही हैं। टोकन वितरण की प्रक्रिया बुधवार को पूरी कर ली गई थी। जिन लाभार्थियों को टोकन नहीं मिला है, उन्हें अपनी संबंधित राशन दुकानों से संपर्क कर निर्धारित तिथि पर पोंगल उपहार पैक लेने की सलाह दी गई है।

गौरतलब है कि पिछले वर्ष तक सरकार पोंगल के अवसर पर ₹1,000 की नकद सहायता देती थी, लेकिन इस वर्ष विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए राशि बढ़ाकर ₹3,000 कर दी गई है। उपमुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन ने भी अपने विधानसभा क्षेत्र चेप्पाक-ट्रिप्लीकेन में लोगों को पोंगल उपहार वितरित किया।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close