Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेश

AMU में हिंदू प्रोफेसर का आरोप, 27 साल से उत्पीड़न, डीन पर साम्प्रदायिक टिप्पणी और भेदभाव के गंभीर आरोप

रिपोर्ट – विनीत शर्मा – अलीगढ़

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) से एक गंभीर और संवेदनशील मामला सामने आया है। राजनीति विज्ञान विभाग की वरिष्ठ प्रोफेसर रचना कौशल ने आरोप लगाया है कि वे वर्ष 1998 से केवल हिंदू होने के कारण मानसिक और पेशेवर उत्पीड़न झेल रही हैं। उन्होंने विभागाध्यक्ष एवं डीन प्रो. मोहम्मद नफीस अहमद अंसारी पर साम्प्रदायिक टिप्पणियां करने, अधिकारों के दुरुपयोग और भेदभावपूर्ण रवैये के आरोप लगाए हैं।

 

प्रोफेसर कौशल ने कुलपति को शिकायती पत्र सौंपते हुए ऑडियो रिकॉर्डिंग, उसकी ट्रांसक्रिप्ट और अन्य दस्तावेज भी दिए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि गर्भावस्था के दौरान भी उन पर काम का दबाव बनाया गया, जिससे जुड़वां बच्चों का मिसकैरेज हो गया। शिकायत में यह भी कहा गया है कि उन्हें जानबूझकर बोर्ड ऑफ स्टडीज़ की बैठक से बाहर रखा गया और वरिष्ठता के बावजूद महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां नहीं दी गईं। प्रोफेसर कौशल ने निष्पक्ष जांच और डीन को पद से हटाने की मांग की है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close