पंजाब में बढ़ती ठंड और धुंध के कारण स्कूलों की छुट्टियां 13 जनवरी तक बढ़ाईं गईं

पंजाब में मौसम की बिगड़ती स्थिति के बीच राज्य सरकार ने स्कूलों की छुट्टियां 13 जनवरी तक बढ़ा दी हैं। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के निर्देश पर शिक्षा विभाग ने सभी सरकारी, एडिड, मान्यता प्राप्त और निजी स्कूलों को 14 जनवरी तक बंद रखने का आदेश जारी किया है। स्कूल 14 जनवरी से सामान्य समयानुसार खुलेंगे।
पहले प्रदेश में 1 से 7 जनवरी तक स्कूल बंद थे, लेकिन लगातार बढ़ती ठंड और घनी धुंध को देखते हुए सरकार ने छुट्टियों में विस्तार किया। पिछले एक सप्ताह में न्यूनतम तापमान लगातार गिरा है और सुबह-शाम विजिबिलिटी बेहद कम हो रही है। बच्चों और स्कूल स्टाफ की सुरक्षा और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है।
शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने सोशल मीडिया पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि यह निर्णय मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार लिया गया है। उन्होंने सभी स्कूल प्रबंधन से आदेशों का पालन सुनिश्चित करने को कहा। मौसम विभाग ने भी चेतावनी जारी की है कि आने वाले दिनों में ठंड और धुंध और बढ़ सकती है, इसलिए बच्चों के स्कूल आना जोखिम भरा हो सकता है।







